dabaanaa meaning in angika
दबाना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- धँसाना, भार देना, छिपा रखना, विवश करना, धरती में गाड़ना, अनुचित रीति से किसी का माल ले लेना, दमन करना, शान्त करना
दबाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- ऊपर से भार रखना, बोझ के नीचे लाना (जिसमें कोई चीज नीचे की ओर दस जाय अथवा इधर उधर हट न सके), जैसे, पत्थर के नीचे किताब या कपड़ा दबाना
- किसी पदार्थ पर किसी ओर से बहुत जोर पहुँचाना, जैसे, उँगली से काग दबाना, रस निकालने के लिये नीबू के टुकड़े को दबाना, हाथ या पैर दबाना
- पीछे हटाना, जैसे,— राज्य की सेना शत्रुओं को बहुत दूर तक दबाती चली गई
- जमीन के नीचे गाड़ना, दफन करना, संयो॰ क्रि॰—देना
- किसी मनुष्य पर इतना प्रभाव डालना या आतंक जमाना कि जिसमें वह कुछ कह न सके अथवा विपरीत आचरण न कर सके, अपनी इच्छा के अनुसार काम कराने के लिये दबाव डालना, जोर डालकर विवश करना, जैसे,—(क) कल बातों बातों में उन्होनें तुम्हें इतना दबाया कि तुम कुछ बोल ही न सके, (ख) उन्होनें दोनों आदमियों को दबाकर आपस में मेल करा दिया
- अपने गुण या महतत् की अधिकता के कारण दूसरे को मंद या मात कर देना, दूसरे के गुणों या महत्व का प्रकाश न होने देना, जैसे,—इस नई इमारत ने आपके मकान को दबा दिया, संयो॰ क्रि॰—देना, —रखना
- किसी बातद को उठने या फैलने न देना, जहाँ का तहाँ रहने देना
- उभड़ने से रोकना, दमन करना, शांत करना, जैसे, बलवा दबाना, क्रोध दबाना, संयो॰ क्रि॰—देना, —लेना
- किसी दूसरे की चीज पर अनुचित अधिकार करना, कोई काम निकालने के लिये अथवा बेईमानी से किसी की चीज अपने पास रखना, जैसे,—(क) उन्होंने हमारे सौ रुपए दबा लिए, (ख) आपने उनकी किताब दबा ली, संयो॰ क्रि॰—बैठना, —रखना, —लेना
- झोंक के साथ बढ़कर किसी चीज को पकड़ लेना, संयो॰ क्रि॰—लेना
- —ऐसी अवस्था में ले आना जिसमें मनुष्य असहाय, दीन या विवश हो जाय, जैसे,—आजकल रुपए की तंगी ने उन्हें दबा दिया
दबाना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएदबाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएअन्य भारतीय भाषाओं में दबाना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
दबाउणा - ਦਬਾਉਣਾ
गुजराती अर्थ :
दबाबबुं - દબાબબું
ताबे करवुं - તાબે કરવું
रोकवुं - રોકવું
दमन करवुं - દમન કરવું
उर्दू अर्थ :
दबाना - دبانا
छुपाना - چھپانا
तंग करना - تنگ کرنا
कोंकणी अर्थ :
दाबप
थांबोवप
दमन करप
सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा