dahal meaning in magahi

दहल

दहल के अर्थ :

दहल के मगही अर्थ

संज्ञा

  • भय आदि से काँपने की क्रिया या भाव, आतंक

दहल के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दहलने की क्रिया या भाव, डर से एकबारगी काँप उठने की क्रिया, डर से होने वाली कँपकँपी या थरथराहट, आतंक, भयकंप,
  • किसी बड़े या विकट काम या चीज़ को देखकर मन में उत्पन्न होने वाला वह भय जो सहसा उस काम या चीज़ की ओर बढ़ने न दे

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुंड

    उदाहरण
    . गोधन खरकि खेत अरु क्यार। गोरस दहल नाज अरु न्यार।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा