Daliyaa meaning in bajjika
डलिया के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- छोटा-सा, कमचियों का उपकरण
डलिया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a small open basket
- diminutive of डला (see)
डलिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
छोटा डला, छोटा टोकरा, दौरी, बाँस का बना एक पात्र
उदाहरण
. प्रेम के परवर धरो डलिया में, आदि की आदी लाई। ज्ञान के गज्ञरा दृढ़ करि राखो गगन में हाट लगाई।
डलिया के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएडलिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएडलिया के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा टोकरा, दौरी
डलिया के अवधी अर्थ
- छोटी सुंदर टोकरी
डलिया के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अरहर की लकड़ियों या बाँस की तीलियों से बना एक पात्र
डलिया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सामान रख कर बेचने वाली टोकरी
डलिया के ब्रज अर्थ
डरिया
स्त्रीलिंग
- बाँस की बनी टोकरी
डलिया के मगही अर्थ
- डाली, पेड़ की शाखा, (डला+इया प्रत्य) छोटा टोकरा, दौरी; बाँस, बेंत आदि की फट्ठियों से बना हुआ पात्र
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा