दर-दर

दर-दर के अर्थ :

दर-दर के अवधी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • दरवाजे-दरवाजे, स्थान-स्थान पर

दर-दर के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb

  • door to door, place to place

दर-दर के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; क्रिया-विशेषण

  • द्वार द्वार, दरवाजे दरवाजे

    उदाहरण
    . माया नटिन लकुटि कर लीन्हे कोटिक नाच नचावै । दर दर लोभ लागि लै डोलै नाना स्वाँग करावै ।

  • स्थान स्थान पर, जगह जगह

    उदाहरण
    . दर दर देखो दरीखानन में दोरि दौरि दुरि दुरि दामिनी सी दमकिदमकि उठै ।


हिंदी ; विशेषण

  • देखिए " 'दरदरा'

दर-दर के कन्नौजी अर्थ

दर दर

  • द्वार-द्वार स्थान-स्थान पर

दर-दर के गढ़वाली अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • घर-घर, दरवाजे-दरवाजे

Adverb

  • at every place, from one door to another door.

दर-दर के बघेली अर्थ

विशेषण

  • खुरदुरायुक्त, चिकनाहट रहित, द्वार-द्वार भटकना

दर-दर के मगही अर्थ

फ़ारसी ; क्रिया-विशेषण

  • जगह-ब-जह, जहाँ तहाँ, स्थान-स्थान पर; (अनु.) 'दर-दर' शब्द करते दर हुए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा