dhaan meaning in english
धान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- paddy
धान के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
तृण जाति का एक पौधा जिसके बीज की गिनती अच्छे अन्नों में है , शालि , व्रीहि
विशेष
. भारतवर्ष तथा आस्ट्रेलिया के कुछ भागों में यह जंगली होता है । इसकी बहुत अधिक खेती भारत, चीन, बरमा, मलाया, अमेरिका (संयुक्त राज्य और ब्रेजिल) तथा थोड़ी बहुत इटली और स्पेन आदि युरोप के दक्षिणी भागों में होती है । इसके लिये तर जमीन और गरमी चाहिए । यह संसार के उन्हों गरम भागों में होता है जहाँ वर्षा अच्छी होती है या सिंचाई के लिये खूब पानी मिलता है । धान की खेती बहुत प्राचीन काल से होती आ रही है इसी से उसके अनंत भेद हो गए है ।
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
'स्त्री'
उदाहरण
. दुख भीनी पंजर हुई । धान नू भावई तिज्या सरि न्हाण ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
'ध्यान'
उदाहरण
. धान न भावे नींद न आवे, बिरह सतावे कोय ।
धान के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएधान के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएधान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तृण जाति का एक पौधा जिसके बीजों का छिलका खाने चावल जिसमें होता है
धान के अवधी अर्थ
संज्ञा
- चावल का पेड़, उसका दाना
धान के कन्नौजी अर्थ
धानु
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध अन्न जिसका चावल प्रधान खाद्यों में गिना जाता है, छिलकायुक्त चावल
धान के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आहार, पोषण, एक प्रसिद्ध अन्न जिसका चावल प्रधान खाद्यों में होता है; धान, धान्यम् तुषयुक्त चावल
धान के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक अन्न, साठी जिसे प्रधान खाद्यों में गिना जाता है |
Noun, Masculine
- paddy. Oryza sativa.
धान के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- धान
धान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक अनाज जिससे चावल निकाला जाता है
धान के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक अन्न जे कुटलापर चाउर कहबैत अछि
Noun
- paddy, rice (unhusked), rice plant.
धान के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धान्य, अन्न या अनाज।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा