dhar meaning in english
धर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- a Sanskrit suffix meaning he who or that which bears/carries/holds/sustains (e.g. जलधर, भूधर, etc.)
- (nm) nominal form of धरना
धर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
-
धारण करनेवाला , ऊपर लेनेवाला , सँभालनेवाला , जैसे, अक्षधर, अंशुधर, असृग्धर, गदाधर, गंगाधर, दिव्यांबरधर, भूधर, महीधर आदिं
उदाहरण
. स्वाद तोष सम सुगंति सुधा के । कमठ सेष सम धर वसुधा के । -
ग्रहण करनेवाला , थामनेवाला , जैसे, चक्रधर, धनुर्धर, मुरलीधर
विशेष
. इन अर्थो में इस शब्द का प्रयोग समस्त पदों में ही होता हैं । - देख-रेख करने वाला
- धारण करने या अपने ऊपर लेनेवाला, वरण करनेवाला
- समस्त पदों के अंत में, उठाने या धारण करनेवाला, हाथ में पकड़ने या रखनेवाला, जैसे-गिरिधर, चक्रधर, महीधर, पुं० १. कच्छप जो पृथ्वी को अपने ऊपर धारण किये हुए हैं, २. विष्णु
संज्ञा, पुल्लिंग
- पर्वत, पहाड़
- कपास का डोडा
- कूर्म- राज, कच्छप जो पृथ्वी को ऊपर लिए है
- एक वसु का नाम
- विष्णु
- श्रीकृष्ण
- विट, व्यभिचारी पुरुष
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पृथ्वी, धरती
उदाहरण
. कान्ह जनमदिन सुर नर फूले । नभ धर निसिबासर समतूले । . धर, कोइ जीव न जानौं मुख रे बकत कुबोल । -
पृथ्वी, धरती
उदाहरण
. मानहु नेष अशेषधर धरनहार बरिबंड । . सरजू सरिता तट नगर बसै बर । अवधनाम यशधाम धर ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
धरने या पकड़ने की क्रिया , यौ॰—धर पकड़ = भागते हुए आदमियों को पकड़ने का व्यापार , गिरफ्तारौ
उदाहरण
. जैसे, जब धर पकड़ी होने लगी तब लुटेरे इधर उधर भाग गए ।
हिंदी ; संज्ञा
-
देखिए : 'धड़'
उदाहरण
. लाल अधर में कै सुधा, मधुर किए बिनु पान । कहा अधर में लेत हौ, धर में रहत न प्रान ।
धर के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएधर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएधर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएधर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पर्वत, पहाड़ वि धारण करने वाला
धर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- धरने पकड़ने की क्रिया
धर के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- 'वाला' अर्थ द्योति करने में सहायक सामासिक प्रत्यय यथा-गिरिधर, भूधर विषधर; रखने वाला, धारण करने वाला; सम्भालने वाला, थामने वाला, पकड़ने वाला
Adjective
- a suffix which denotes holding, wearing; keeping, supporting.
धर के बज्जिका अर्थ
धऽर
संज्ञा
- देह
धर के मगही अर्थ
संज्ञा
- पकड़ने की क्रिया या भाव, यथा धरपकड़; अर, जिद्द, टेक, हठ; किसी की त्रुटि पकड़ने अथवा उसके कथन का विशेष अर्थ लगाने की क्रिया, एक प्रत्यय जो धारण करने वाला के अर्थ में आता है, यथा: धरनिधर
- हठ करना
धर के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कपड़ाक आहार जे पाएरें चलैत परदाबाली स्त्रीगणकें भीतर राखि चारि व्यक्ति द्वारा चारू कोन पर धए चलाओल जाइत अछि
विशेषण
- धारण कएनिहार
Noun
- purdah for ladies moving in group.
Adjective
-
holding, having, keeping.
उदाहरण
. हलधर . जलधर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा