durvaasaa meaning in hindi

दुर्वासा

  • स्रोत - संस्कृत

दुर्वासा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • (पुराण) अत्रि और अनुसूया के पुत्र एक प्रसिद्ध ऋषि जो बहुत ही क्रोधी स्वभाव के थे और ज़रा-ज़रा-सी बात पर शाप दे बैठते थे
  • एक मुनि जो अत्रि के पुत्र थे

    विशेष
    . इनके नाम के विषय में महाभारत में लिखा है कि जिसका धर्म में दृढ़ निश्चय हो उसे दुर्वासा कहते हैं । ये अत्यंत क्रोधी थे । इन्होंनी और्व मुनि की कन्या कंदला से विवाह किया था । विवाह के समय इन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि स्त्री के सौ अपराद क्षमा करेंगे । प्रतिज्ञानुसार इन्होंने सौ अपराध तक क्षमा किए, अनंतर शाप देकर पत्नी को भस्म कर दिया । और्व मुनि ने कन्या के शाप से शोकातुर होकर शाप दिया कि तुम्हारा दर्प चूर्ण होगा । इसी शाप के कारण राजा अंबरीष के मामले में इन्हें नीचा देखना पड़ा । इनका स्वभाव कुछ सनकी था । इनके शाप तथा बरदान की अनेक कथाएँ महाभारत तथा पुराणादि में भरी पड़ी हैं ।

  • {ला-अ.} शीघ्र क्रोधित होने वाला व्यक्ति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा