गस

गस के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

गस के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेहोशी, मूर्च्छा

गस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गाँस

गस के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेहोशी; बेहोश होने की क्रिया या स्थिति

गस के गढ़वाली अर्थ

  • मूर्च्छा, बेहोशी, चक्कर
  • fainting, senselessness, delirium, fit.

गस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मूर्छा, ईर्ष्या, गाँठ

गस के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मूर्छ , अचेतनता

    उदाहरण
    . सौति हार तकि नवल तिय मिस गस को ठहराइ ।


अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • फँसना

    उदाहरण
    . मुरझि अनोखी उरझनि मैं गसत है ।


  • बाँधना , कसना

    उदाहरण
    . उरअंतर प्रेम की गाँस गसी ।

  • अनुरक्त होना

    उदाहरण
    . लोभी मन गयो गसि है ।

  • ग्रसना

    उदाहरण
    . धुर सुरपुर लौं पगार घालि गसे हैं ।

गस के मगही अर्थ

संज्ञा

  • मूर्छा, बेहोशी

गस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मूर्छा, अचेत

Noun

  • senselessness.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा