gatakaa meaning in awadhi
गतका के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक खेल जिसमें चमड़े से ढके हुए डंडों से ढाल पर मारते हैं
गतका के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
लकड़ों का एक डंडा जिसके ऊपर चमड़े की खोल चढ़ी रहती है
विशेष
. य़ह डंडा ढाई तीन हाथ लंबा होता है जिसमें प्रायः दस्ता भी लगा रहता । लोग इसे लेकर खेलते हैं । खेलते समय दो खेलाड़ी परस्पर खेलते हैं । खेलनेवाले दाहिने हाथ में गतका और बाएँ हाथ में फरी रखते हैं । गतके के वार को विपक्षी फरी से रोकता है और रोक न सकने की अवस्था में चोट या मार खाता है । कभी—कभी खेलाड़ी केवल गतके ही से खेलते हैं । उस समय के खेल को 'एकगी' कहते हैं । - वह खेल जो फरी और गतके से खेला जाता है
गतका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक मीटर लम्बा चमड़े से मढा डंडा, चूंसा
गतका के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- लकड़ी खेलने का डंडा, लकड़ी या गतके का खेल, गढ़का
गतका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा