गतका

गतका के अर्थ :

गतका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मीटर लम्बा चमड़े से मढा डंडा, चूंसा

गतका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लकड़ों का एक डंडा जिसके ऊपर चमड़े की खोल चढ़ी रहती है

    विशेष
    . य़ह डंडा ढाई तीन हाथ लंबा होता है जिसमें प्रायः दस्ता भी लगा रहता । लोग इसे लेकर खेलते हैं । खेलते समय दो खेलाड़ी परस्पर खेलते हैं । खेलनेवाले दाहिने हाथ में गतका और बाएँ हाथ में फरी रखते हैं । गतके के वार को विपक्षी फरी से रोकता है और रोक न सकने की अवस्था में चोट या मार खाता है । कभी—कभी खेलाड़ी केवल गतके ही से खेलते हैं । उस समय के खेल को 'एकगी' कहते हैं ।

  • वह खेल जो फरी और गतके से खेला जाता है

गतका के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक खेल जिसमें चमड़े से ढके हुए डंडों से ढाल पर मारते हैं

गतका के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • लकड़ी खेलने का डंडा, लकड़ी या गतके का खेल, गढ़का

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा