gaThivan meaning in hindi

गठिवन

  • स्रोत - संस्कृत

गठिवन के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मध्यम आकार का एक पेड़ जिसकी ड़ालियाँ पतली होती है

    विशेष
    . इसकी पत्तियों में स्थान स्थान पर गाँठें होती हैं । फूल नीले रंग के होते हैं । यह नैपाल की तराई में अधिक हेता । है । इसकी गोल गोल घुंड़ियाँ या कलियाँ औषध के काम में आती हैं और बाजार में गठिवन के नाम से बिकती हैं । काले रंग का गठिवन उत्तम, पांड़ु रंग का मध्यम और स्थूल निकृष्ट समझा जाता है । वैद्यक में इसे तीक्ष्ण, चरपर, गरम, अग्नि दीपक तथा कफ, वात, श्वास और दुर्गध को नाश करनेवाला माना है । शरीर पर इसका लेप करने से रुखाई आती है और खुजली दूर होती है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा