घुसना

घुसना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

घुसना के बुंदेली अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • भीतर जाना, बीच में आना

घुसना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • कुछ वेगपूर्वक अथवा दुसरे की इच्छा का विरोध करते हुए अंदर जाना, अंदर पैठना, प्रवेश करना, संयो॰ क्रि॰—आना, —जाना, —पड़ना, —बैठना, —
  • धँमना, चुभना, गडना
  • किसी काम में दखल देना, अनधिकार चर्चा या कार्य करना, जैसे,— तुम क्यों हर एक काम में घुस पड़ते हो
  • मनोनिवेश करना, किसी विषय की और खूब ध्यान लगाना
  • दूर हो जाना, जाता रहना, जैसे—एक थप्पड़ लगावेंगे; सारी बदमाशी घुस जायगी

घुसना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

अन्य भारतीय भाषाओं में घुसना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

वड़ना - ਵੜਨਾ

गुजराती अर्थ :

घूसवुं - ઘૂસવું

उर्दू अर्थ :

घुसना - گھسنا

कोंकणी अर्थ :

घुसप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा