gujhiyaa meaning in braj
गुझिया के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- मावा और मेवा भरा पकवान विशेष
गुझिया के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का पकवान , कुसली , पिराक
विशेष
. मैदे की छोटी लोई में मीठा, मसाला आदि पूर भरकर उसे दोहर देते हैं और फिर उसकी धनुषाकार औंठ या किनारे को मोड़ तोड़कर बंद कर देते हैं । अंत में इसी बंद लोई को घी में छान लेते हैं ।उदाहरण
. हमारे घर होली में गुझिया ज़रूर बनाते हैं । -
खोए की एक मिठाई
विशेष
. यह ऊपर लिखे पकवान के आकार की होती है और इसके भीतर थोड़ी मिश्री अथवा इलायची और मिर्च रहती है ।
गुझिया के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सूज्जी भरा हुआ पकवान
गुझिया के अवधी अर्थ
- दे० गोझिया
गुझिया के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मैदे की कुसली में मेवा, खोआ, चीनी आदि भरकर बनाया हुआ एक पकवान, जो विशेषकर होली के अवसर पर बनता है
गुझिया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा