haas meaning in english
हास के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- laughing, laughter
- laughter/laughing, derisive laughter, fun, joke
- the abiding emotion of हास्य रस
- derision, ridicule
- mirth, merry-making, joy
हास के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
हंसने की क्रिया या भाव , हँसी
उदाहरण
. संतो भाई सुनिए एक तमासा । चुप करि रहो त कोई न जानैं कहते आवै हासा । - परिहास , दिल्लगी , ठट्ठा , मजाक
- निंदा का भाव लिए हँसी , उपहास
- आनंद , खुशी
- साहित्य में केवल कौतुक के लिए कही जानेवाली वह बात या बनाया जानेवाला वह रूप या वेश जो आह्लाद या प्रसन्नता का सूचक और उत्पादक होता है, यह सात्विक भावों के अन्तर्गत है
- हास्य रस का स्थायी भाव (को॰)
- अत्यंत चमकीला श्वेत वर्ण
- हँसने की क्रिया या भाव, हँसी, विशेष-साहित्य में यह हास्य रस का स्थायी भाव माना गया है, और कहा गया है कि किसी के आकार-प्रकार, रूप-रंग, बोल-चाल, आदि में कोई विलक्षण विकार दिखाई देने पर मनुष्य के चेहरे का जो प्रसन्नता सूचक विकास होता है वह हास कहलाता है
- खिलना , विकसित होना (को॰)
- अहंकार , गर्व , घमंड (को॰)
विशेषण
- श्वेत (वर्ण), उज्वल
हास के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएहास के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएहास के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएहास के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हँसी, उपहास, निन्दा
हास के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
देखिए : 'हँसी'
उदाहरण
. ईषद हास दंत द्रुति बिगसति ।
हास के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- हँसी
Noun
- smile.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा