हंडी

हंडी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

हंडी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'हँड़िया'; 'हाँड़ी'

हंडी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

हंडी के अंगिका अर्थ

हण्डी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाँड़ी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जल आदि रखने का बड़ा पात्र

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खाना पकाने के लिए मिट्टी का पात्र

हंडी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बटलोई जैसा आकृति वाला मिट्टी का पात्र, हाँडी

हंडी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोश्त की हड्डी,

    उदाहरण
    . प्र. उनके इतै आज तौ हण्डी पकरई।

हंडी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • छोटा हंडा; हाँड़ी

हंडी के मालवी अर्थ

हँडी

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मिट्टी, धातु या काच से बनी हुई हँडी या बरतन।

  • छत पर लटकाया जाने वाला काँच का वह पात्र जिसमें दीपक जलाया जाता है, लालटेन, चिमनी की काँच की हँडी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा