इंद्र

इंद्र के अर्थ :

  • अथवा - इंदर

इंद्र के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देवताओं का राजा, जल बरसाने वाला देवता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इन्द्र देवराज वर्षा का देवता, परी अप्सरा, अति सुन्दर स्त्री, इंदराज-पु.

इंद्र के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • the chief of gods

Noun, Masculine

  • the king of the gods
  • the god of rains

इंद्र के हिंदी अर्थ

इंदर

संस्कृत ; विशेषण

  • जो किसी भी क्षेत्र का प्रमुख हो
  • एश्वर्यावान् , विभूतिसंपन्न
  • जिसके पास धन-दौलत हो या जो धन से संपन्न हो
  • श्रेष्ठ , बड़ा
  • —देवेंद्र , नरेंद्र , यादवेंद्र , योगींद्र , दानवेंद्र , सुरेंद्र
  • जो किसी भी क्षेत्र का प्रमुख हो
  • जिसके पास धन-दौलत हो या जो धन से संपन्न हो

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक देवता जो स्वर्ग तथा देवताओं के अधिपति माने जाते हैं
  • देवताओं का स्वामी
  • दे. इंद्र
  • एक सर्वप्रमुख वैदिक देवता जिसका स्थान अंतरिक्ष है जो और पानी बरसाता है , यह देवताओं का राजा माना गया है , शौर्य, युद्ध और वैभव का वह सर्वश्रेष्ठ वैदिक देव है , ऋग्वेद में सबसे अधिक सूक्यों द्वारा इंद्र के शौर्य, वीर्य, पराक्रम और सोमपान आदि का वर्णन किया गया है , ऋग्वेदयुगीन वैदिक यज्ञों में भी उसका इत्पंत प्रमुख स्थान है

    विशेष
    . इसका वाहन ऐरावत और अस्त्र वज्र है । इसकी स्त्री का नाम शचि और सभा का नाम सुधर्मा है, जिसमें देव, गंधर्व और अप्सराएँ रहती हैं । इसकी नगरी अमरावती और वन नंदन है । उच्चैःश्रवा इसका घोड़ा और मातलि सारथी है । वृत्र, त्वष्टा, नमुचि, शंवर, पण, वलि और विरोचन इसके शत्रु हैं । जयंत इसका पुत्र है । यह ज्येष्ठा नक्षत्र और पूर्व दिशा का स्वामी है । पुराण के अनुसार एक मन्वंतर में क्रमशः चौदह इंद्र भोग करते हैं जिनके नाम ये है—इंद्र । विश्वभुक् । विपश्चित् । विभु । प्रभु । शिखि । मनोजव । तेजस्वी । बलि । अदभुत । त्रिदिव । सुशांति । सुकीर्ति । ऋत धाता । दिवस्पति । वर्तमान काल में तेजस्वी इंद्र कर रहे हैं ।

  • छप्पय छंद का एक प्रकार
  • एक वैदिक देवता जो पानी बरसाता है
  • —इंद्र का अखड़ा = (१) इंद्र की समा जिसमें अप्सराएँ नाचती हैं , (२) बहुत सजी हुई सभा जिसमें खूब नाच रंग होता हो , इंद्र की परी = (१) अप्सरा , (२) बहुत सुंदरी स्त्री , इंद्रसभा=इंद्र का अखाड़ा

    उदाहरण
    . इंद्रसभा जनु परिगै डीठी ।

  • बारह आदित्यों में से एक
  • स्वर्ग का राजा
  • बारह आदित्यों में से एक , सूर्य
  • व्याकरण के एक प्राचीन विद्वान
  • स्वामी; राजा; प्रधान
  • बिजली
  • एक देवता जो स्वर्ग तथा देवताओं के अधिपति माने जाते हैं

    उदाहरण
    . वेदों में इंद्र की आराधना का उल्लेख है ।

  • दाहिनी आँख की पुतली
  • राजा , मालिक , स्वामी
  • छप्पय छंद का एक प्रकार

    उदाहरण
    . ये छंद इंद्र के अच्छे उदाहरण हैं ।

  • दस और चार के जोड़ से प्राप्त संख्या
  • ज्येष्ठा नक्षत्र
  • बारह आदित्यों में से एक

    उदाहरण
    . इंद्र का वर्णन पौराणिक कथाओं में मिलता है ।

  • वह काल जब चंद्रमा ज्येष्ठा नक्षत्र में होता है
  • चौदह की संख्या
  • एक जंगली पेड़
  • व्याकरण के एक प्राचीन विद्वान

    उदाहरण
    . इंद्र व्याकरण के पहले आचार्य माने गये हैं ।

  • ज्योतिष में विष्कु भादिक २७ योगों में से २६वाँ
  • दाहिनी आँख की पुतली
  • सूर्यास्त और सूर्योदय के बीच का समय
  • कुटज वृक्ष ९
  • किसी देश का प्रधान शासक और स्वामी
  • दस और चार के जोड़ से प्राप्त संख्या
  • रात
  • पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है
  • वह काल जब चंद्रमा ज्येष्ठा नक्षत्र में होता है
  • छप्पय छंद के भेदों सें से एक
  • दाहिनी आँख की पुतली
  • एक जंगली पेड़
  • व्याकरण आदि के आचार्य का नाम
  • जीव , प्राण
  • सूर्यास्त और सूर्योदय के बीच का समय
  • श्रेष्ठ या प्रधान व्यक्ति [को॰]
  • किसी देश का प्रधान शासक और स्वामी
  • मेघ , बादल (को॰)
  • पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है
  • भारतवर्ष का एक भाग (को॰)
  • परमेश्वर (को॰)
  • वनस्पतिजन्य एक प्रकार का जहर [को॰]

संस्कृत ; संज्ञा

  • 'इंद्र'

    उदाहरण
    . मुनि जन इंदर झूलि सब, झूले गौरि गनेस—संतबानी, भा॰ १, पृ॰ १८ ।

  • —इंदर का अखाडा = अप्सराओं, परियों का जमावड़ा

    उदाहरण
    . हमको 'नासिख' राजा इंदर का अखाड़ा चाहिए ।

इंद्र के अंगिका अर्थ

इन्दर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इन्द्र

इंद्र के कन्नौजी अर्थ

इंदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इन्द्र, 1. देवताओं के राजा. 2. वर्षा का देवता

इंद्र के कुमाउँनी अर्थ

इंदर, इन्द्र

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इन्द्र देवता, दे० इन्द्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दे० इंदर

इंद्र के गढ़वाली अर्थ

इंदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इन्द्र, देवराज

Noun, Masculine

  • INDRA- the king of Gods, God of rains.

इंद्र के ब्रज अर्थ

इंदर

विशेषण, पुल्लिंग

  • वर्षा के देवता , देवराज इंद्र

    उदाहरण
    . गिरि कर धारि इन्द्र-मद मरद्यौं।

  • ऐश्वर्यवान
  • श्रेष्ठ , उत्तम

इंद्र के मगही अर्थ

इंदर

अरबी ; संज्ञा

  • इन्द्र, एक देवता जिन्हें देवताओं का राजा कहा गया है

इंद्र के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • स्वर्गक राजा, वर्षाक अधिपति

Noun

  • mythical king of Gods and controller of cloud.

इंद्र के मालवी अर्थ

इंदर, इन्दर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा इन्द्र, इन्द्रदेव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • इन्दद्रदेव, मेघ-घटा, स्वामी, उँचा, श्रेष्ठ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा