jaanaa meaning in angika
जाना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- दूर होना, खोजना, व्यतीत होना, नष्ट होना
जाना के हिंदी अर्थ
संस्कृत, हिंदी ; अकर्मक क्रिया
-
एक स्थान से दूसरे स्थान पर प्राप्त होने के लिये गति में होना , गमन करना , किसी ओर बढ़ना , किसी ओर अग्र- सर होना , स्थान परित्याग करना , जगह छोडकर हटना , प्रस्थान करना , जैसे,—(क) वह घर की ओर जा रहा है , (ख) यहाँ से जाओ
विशेष
. इस क्रिया का प्रयोग संयो॰ क्रि॰ के रूप में प्राय: सब क्रियाओं के साथ केवल पूर्णता आदि का बोध कराने के लिये होता है । जैसे, चले जाना, आ जाना, मिल जाना, खो जाना, डूब जाना, पहुँच जाना, हो जाना, दौड जाना, खा जाना इत्यादि । कहीं कहीं जाना का अर्थ भी बना रहता है । जैसे, कर जाना—इनके लिये भी कुछ कर जाओ । कर्मप्रधान कियाओं के बनाने में भी इस क्रिया का प्रयोग होता है । जैसे, किया जाना, खा जाना । जहाँ 'जाना' का संयोग किसी क्रिया के पहले होता है, वहाँ उसका अर्थ बना रहता है । जैसे, जो निकलना, जा डठना, जा भिडना । - अलग होना , दूर होना , जैसे,—(क) बीमारी यहाँ से न जाने कब जायगी , (ख) सिर जाय तो जाय, पीछे नहीं हटेंगे
- हाथ या अधिकार से निकलना , हानि होना
- खोना , गायब होना , चोरी होना , गुम होना , जैसे,— (क) पुस्तक यहीं से गई है , (ख) जिसका माल जाता है, वही जानता है
-
बीतना , व्यतीत होना , गुजरना (काल, समय)
उदाहरण
. चार दिन इस महीने में भी गए ओर रूपया न आया । . गया वक्त फिर हाथ आता नहीं । ६ - नष्ट होना , बिगड़ना , सत्यानाश या बरबाद होना , जैसे,—यह घर भी अब गया
- प्रबाह के रूप में कहीं से निकलना , बहना , जारी होना जैसे, आँख से पानी जाना, खुन जाना , धातु जाना, इत्यादि
- एक स्थान से दूसरे स्थान के लिए रवाना होना; गमन करना; हरकत करना
- यात्रा करना; कहीं अग्रसर होना; किसी ओर बढ़ना
- जगह छोड़कर परे होना
- गुजर होना
- मुद्दे पर आना; विश्वास करना
- अधिकार या प्रभुत्व से निकल जाना
-
मरना , मृत्यु को प्राप्त होना (स्त्रीलिंग)
उदाहरण
. उसके दो बच्चे जा चुके हैं। - उन्मुख होना; आकर्षित होना; प्रवृत्त होना, जैसे- बगीचे की तरफ़ ध्यान जाना
- प्रसारित या संचारित होना, जैसे- टीवी या मोबाइल गाँवों तक जा चुका है
- बहना या रिसाव होना, जैसे- आँखों से पानी जाना
- खोना; चोरी होना, जैसे- भीड़भाड़ में जेब से रुपए निकल जाना
संस्कृत ; सकर्मक क्रिया
-
उत्पन्न करना, जन्म देना, पैदा करना
उदाहरण
. कोशलेश दशरथ के जाए । हम पितु बचन मानि बन आए । . मैया मोहिं दाऊ बहुत खिझायौ । मोसौं कहत मोल कौ, लीन्हौ तू जसुमति कत जायो ।
जाना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएजाना से संबंधित मुहावरे
जाना के अवधी अर्थ
संज्ञा
- जान जाने की क्रिया, विशेषतः रात को चोरों के आने के संबंध में
जाना के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पति
उदाहरण
. ऊहमार जाना हवन।
Noun, Masculine
- husband
जाना के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा
- प्राणप्यारी, स्त्री, पत्नी, भार्या
अन्य भारतीय भाषाओं में जाना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
जाणा - ਜਾਣਾ
गुजराती अर्थ :
जवुं - જવું
उर्दू अर्थ :
जाना - جانا
जाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा