ja.Dnaa meaning in hindi

जड़ना

  • स्रोत - संस्कृत

जड़ना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • एक चीज को दूसरी चीज में पच्ची करके बैठाना, पच्ची करना, जैसे, अंगुठी में नग जड़ना
  • एक चीज को दूसरी चीज में ठीक कर बैठाना, जैसे, कील जड़ना, नाल जड़ना, संयो॰ क्रि॰—डालना, —देना, —रखना
  • किसी वस्तु से प्रहार करना, जैसे, धौल जड़ना, थप्पड़ जड़ना
  • चुगली या शिकायत के रूप में किसी के विरुद्घ किसी से कुछ कहना, कान भरना, जैसे,—किसी ने पहले ही उनसे जड़ दिया था, इसीलिये वे यहाँ नहीं आए, संयो॰ क्रि॰—देना

    उदाहरण
    . और बन्नो को सुनिए कि चट जा के बेगम साहब से जड़ दी कि हुजूर, अब जरी गफलत न करें । सैर कु॰, पृ॰ २९ ।

जड़ना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा