जंबु

जंबु के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

जंबु के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सुगंधित घास जो दाल के छौंक में प्रयुक्त होती है

Noun, Masculine

  • a fragrant grass used in seasoning of pulse. Allium consanguineum.

जंबु के हिंदी अर्थ

जंबू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक सदाबहार पेड़ जिसके फल बैंगनी या काले होते हैं
  • एक सदाबहार वृक्ष का फल जो बैंगनी या काले रंग का होता है
  • जामुन का वृक्ष
  • जामुन
  • जामुन का फल
  • नागदमनी , दौना
  • काश्मीर का एक प्रसिद्ध नगर

    विशेष
    . संस्कृत में यह शब्द स्त्री॰ है पर जामुन फल के अर्थ में क्लीव भी है ।

  • जामुन का पेड़ और उसका फल

विशेषण

  • बहुत बड़ा, बहुत ऊँचा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जंबू वृक्ष, जामुन
  • जामुन का फल

    उदाहरण
    . जुत जंबु फल चारि तकि सुख करौं हौं ।

  • जांबवान्

    उदाहरण
    . बंधि पाज सागरह हनुअ अंगद सुग्रीवह । नील जंबु सु जटाल बली राहुन अप जीवह ।

जंबु के कुमाउँनी अर्थ

जंबू

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एशिया महाद्वीप का पौराणिक नाम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जन्तु, जीव-जन्तु, जानवर
  • प्याज, लहसुन की प्रजाति की हिमालय प्रदेशीय सुगन्धित घास जिसका छौंक लगाने से दाल स्वादिष्ट बनती है, तुड़का, तिब्बतीय मसाला

जंबु के ब्रज अर्थ

जंबू

पुल्लिंग

  • जामुन का पेड़

    उदाहरण
    . जंबू-तरु जामैं फल हाथिन को छबि हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा