jhapaT meaning in kumaoni
झपट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- झपटने की क्रिया या भाव, झपट
- कहना-सुनना, झगड़ा, विवाद
झपट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
झपटने अर्थात तेज़ी से आगे बढ़कर आक्रमण करने की क्रिया या भाव, टूट पड़ना
उदाहरण
. मब पंछी जब लग उड़े विषय वासना माहिं। ज्ञान बाज की झपट में तब लगि आया नाहिं। . चूहा बिल्ली की झपट में नहीं आया। . देखि महीप सकल सकुचाने। बाज झपट जनु लवा लुकाने।
झपट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएझपट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएझपट से संबंधित मुहावरे
झपट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- झपटने की क्रिया या भाव, जल्दी जल्दी चलना
झपट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- झपटने की क्रिया या भाव, टूट पड़ना
झपट के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सहसा किसी चीज़ को झपटने की क्रिया या भाव, चपेट
- थोड़ी कहासुनी, सामान्य झगड़ा, छोटी लड़ाई, मुठभेड़
Noun, Feminine
- a spring, leap, swoop, an encounter.
झपट के ब्रज अर्थ
झपट्ट
स्त्रीलिंग
-
तेज़ी से आगे बढ़कर लेना, झपटना, चढ़ाई
उदाहरण
. उत तें पठानन हूँ कीन्हीं झुकि झपट । -
लपकना, तेज़ी से आगे बढ़कर पकड़ लेना
उदाहरण
. सीसन को ईस की जमाति जोर जपट ।
झपट के मगही अर्थ
संज्ञा
- झपटने की क्रिया या भाव, तेज़ चाल, लपकने अथवा लूझने की क्रिया
झपट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा