jhapaT meaning in magahi
झपट के मगही अर्थ
संज्ञा
- झपटने की क्रिया या भाव, तेज़ चाल, लपकने अथवा लूझने की क्रिया
झपट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
झपटने अर्थात तेज़ी से आगे बढ़कर आक्रमण करने की क्रिया या भाव, टूट पड़ना
उदाहरण
. मब पंछी जब लग उड़े विषय वासना माहिं। ज्ञान बाज की झपट में तब लगि आया नाहिं। . चूहा बिल्ली की झपट में नहीं आया। . देखि महीप सकल सकुचाने। बाज झपट जनु लवा लुकाने।
झपट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएझपट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएझपट से संबंधित मुहावरे
झपट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- झपटने की क्रिया या भाव, जल्दी जल्दी चलना
झपट के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- झपटने की क्रिया या भाव, टूट पड़ना
झपट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- झपटने की क्रिया या भाव, झपट
- कहना-सुनना, झगड़ा, विवाद
झपट के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सहसा किसी चीज़ को झपटने की क्रिया या भाव, चपेट
- थोड़ी कहासुनी, सामान्य झगड़ा, छोटी लड़ाई, मुठभेड़
Noun, Feminine
- a spring, leap, swoop, an encounter.
झपट के ब्रज अर्थ
झपट्ट
स्त्रीलिंग
-
तेज़ी से आगे बढ़कर लेना, झपटना, चढ़ाई
उदाहरण
. उत तें पठानन हूँ कीन्हीं झुकि झपट । -
लपकना, तेज़ी से आगे बढ़कर पकड़ लेना
उदाहरण
. सीसन को ईस की जमाति जोर जपट ।
झपट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा