jharnaa meaning in english
झरना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a spring, cascade, fall
झरना के हिंदी अर्थ
क्रिया, अकर्मक क्रिया
- झड़ना
- किसी तरल पदार्थ की बूँद का सतह से लगकर गिरना
- दुख या चिंता से सूख जाना, क्षीण होना
-
किसी ऊँचे स्थान से जल की धारा का गिरना , ऊँची जगह से सोते का गिरना , जैसे,—पहाड़ों में झरने झर रहे थे
उदाहरण
. नंद नँदन के बिछुरे अखियाँ उपमा जोग नहीं । झरना लों ये झरत रैन दिन उपमा सकल नहीं । सूरदास आसा मिलिबे की अब घट साँस रही । - किसी चीज़ के छोटे-छोटे अंगों या अंशों का कट या टूटकर गिरना
- किसी व्यक्ति, घटना या बात से अत्यधिक खिन्न होना
- वीर्य का पतन होना , वीर्य स्खलित होना , —(बाजारू)
-
बजाना , झड़ना , जैसे, नौबत झरना
विशेष
. (२) इन अर्थों में इस शब्द का प्रयोग उस पदार्थ के लिये भी होता है जिसमें से कोई चीज झरती है । . (१) दे॰ 'झड़ना' । - किसी विकट चिता या दुःख के कारण मन ही मन इतना अधिक संतप्त तथा विकल रहना कि शरीर धीरे-धीरे सूखता जाय, अन्दर ही अन्दर दुःखी रहकर अपना शरीर घुलाना
- सूख जाना, सूखना
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऊँचे स्थान से गिरनेवाला जलप्रवाह, पानी का वह स्रोत जो ऊपर से गिरता हो, सोता, चश्मा, जैसे, उस पहाड़ पर कई झरने हैं
- वह सोता जहाँ से पानी लगातार गिरता है
- लोहे या पीतल आदि की बनी हुई एक प्रकार की छलनी जिसमें लंबे लंबे छेद होते हैं और जिसमें रखकर समुचा अनाज छाना जाता है
- किसी चीज़ का लगातार गिरना
-
लंबी डाँड़ी की वह करछी या चम्मच जिसका अगला भाग छोटे तवे का सा होता है और जिसमें बहुत से छोटे छोटे छेद होता हैं , पौना
विशेष
. इससे खुले घी या तेल आदि में तली जानेवाली चीजों को उलटते पलटते, बाहर निकालते अथवा इसी प्रकार का कोई औक कांम लेते हैं । झरने पर जो चीज ले ली जाती है उसपर का फालतू घी या तेल उसके छेदों से नीचे गिर जाता है और तब वह चीज निकाल ली जाती है । - लगातार बहने वाली छोटी जल-धारा
- पशुओं के खाने की एक प्रकार की घास जो कई वर्षों तक रखी जा सकती है
- अनाज छानने की एक छलनी
- लंबी डंडी की एक झँझरीदार चपटी कलछी; पौना
-
अनाज आदि छानने की एक प्रकार की चौकोर बड़ी छलनी
उदाहरण
. वह झरने से जौ छान रही है । -
ऊँचे स्थान से गिरने वाला जलप्रवाह
उदाहरण
. झरना प्रकृति की अनुपम देन है । - लम्बे डंडे का झँझरीदार चपटा कलछा
- पहाड़ों आदि में ऊंचे स्थान से नीचे गिरनेवाला जल-प्रवाह
- लगातार बहनेवाली पानी की कोई प्राकृतिक छोटी जल-धारा, चश्मा, सोता
विशेषण
- झरनेवाला, जो झरता हो, जिसमें से कोई पदार्थ झरता हो
झरना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएझरना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएझरना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- जलप्रवाह, सोता, बड़ी छलनी, सोते का ऊचे स्थान से गिरना
झरना के कन्नौजी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- टूटकर गिरना. 2. बरसना
संज्ञा, पुल्लिंग
- ऊँचाई से गिरने वाला पानी. 2. गेहूँ, चावल आदि को छानने का पात्र
झरना के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
अन्न साफ करने की छलनी;
उदाहरण
. झरना से चाउर चलात बा।
Noun, Masculine
- sieve to cleanse food grains.
झरना के मगही अर्थ
संज्ञा
- (झर); पहाड़ी सोता, जल प्रपात; (झरण) बाल झाड़ने का साधन, कंधा; अनाज आदि साफ करने का छेददार साधन; छेददार चिपटी करछी, छनौटा, झंझरा, चलना; बालू आदि चालने का जालीदार साधन
झरना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जल-प्रपात, निर्झर
- झारना
- खोखरबाक रन्दा जे चिक्कन नहि करैत अछि
Noun
- spring, waterfall.
- duster.
- carpenter's rough Scraper.
अन्य भारतीय भाषाओं में झरना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
झरना - ਝਰਨਾ
चशमा - ਚਸ਼ਮਾ
गुजराती अर्थ :
झरणुं - ઝરણું
टपकवुं - ટપકવું
उर्दू अर्थ :
आबशार - آبشار
चश्मा - چشمہ
झरना - جھرنا
कोंकणी अर्थ :
झरो
झर
झरप
झरना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा