kachchaa meaning in garhwali
कच्चा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नीच प्रवृति का; एक प्रकार का भूत प्रेत
- भूखे नंगे
Noun, Masculine
-
of mean mentality, a kind of ghost or evil spirit.
उदाहरण
. कांगा कच्या-
कच्चा के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- uncooked
- unboiled
- raw, unripe
- green
- crude
- incomplete, unfinished
- rough
- imperfect, immature
- inauthentic
- doubtful
- vague
- weak
- built of mud-bricks
- provisional
- not fast (as sleep, colour)
कच्चा के हिंदी अर्थ
विशेषण
- बिना पका , जो पका न हो , हरा और बिना रस का , अपक्व , जैसे— कच्चा फल
- जो जाँच पर न पका हो , जो आँच खाकर गला न हो या खरा न हो गया हो , जैसे,— कच्ची रोटी, कच्ची दाल, कच्चा घड़ा, कच्ची ईट
- जो अपनी पूरी बाढ़ को न पहुँचा हो , जो पुष्ट न हुआ हो , अपरिपुष्ट , जैसे, — कच्ची कली, कच्ची लकड़ी, कच्ची उमर
- जो बनकर तैयार न हुआ हो , जिसके तैयार होने में कसर हो
- जिसके संस्कार या संशोधन की प्रक्रिया पूरी ना हुई हो , जैसे— कच्ची चीन कच्ची शोरा
-
अदृढ , कमजोर जल्दी टूटने या बिगड़नेवाला , बहुत दिनो तक न रहनेवाला , अस्थायी , स्थिर , जैसे,—(क) कच्ची धागा कच्चा काम, कच्चा रंग
उदाहरण
. कच्चे बारह बार फिरासी । पक्के तौ फिर थिर न रहासी । — जायसी ग्रं॰ (गुप्त॰), पृ॰ ३३२ । . ऐसे कच्चे नहीं कि हमपर किसी का दाँवपेंच चले । - जो प्रमाणों से पुष्ट न हो , अप्रामाणिक , निःसार , अयुक्त , बेठीक , जैसे, कच्ची राय, कच्ची दलील, कच्ची जुगुत
-
जो प्रमाणिक तौल या माप से हो कम हो , जैसे, — कच्चा सेर, कच्चा मन, कच्चा बीघा, कच्चा कोस, कच्चा गज
विशेष
. एक ही नाम के दो मानों में जो कम या छोटा होता है, उसे कच्चा कहते हैं । जैसे,—जहाँ नंबरी सेर ��े अधिक वजन का सेर चलता है, वहाँ नंबरी को ही कच्चा कहते हैं । ९ - जो सर्वांगपूर्ण रूप में न हो , जिसमें काट छांच की जगह हो , जैसे,— कच्ची बही, कच्चा मसविद
- जो नियमा- नुसार न हो , जो कायदे के मुताबिक न हो , जैसे, कच्चा दस्तावेज , कच्ची नकल , ११ कच्ची मिट्टी का बना हुआ , गीली मिट्टी का बना हुआ , जैसे,— कच्ची घर , कच्ची दीवार
- अपरिपक्व , अपटु , अव्युत्पन्न , अनाड़ी , जिसे पूरा अभ्यास न हो , — (व्यक्तिपरक) , जैसे— वह हिसाब में बहुत कच्चा है
- जिसे अभ्यास न हो , जो मँजा न हो , जो किसी काम को करते करते जमा या बैठा न हो , — वस्तु- परक) , जैसे, कच्चा हाथ
- जिसका पुरा अय़भ्यास न हो , जो मँजा हुआ न हो , जैसे,— कच्ची खेत, कच्चे अक्षर , जैसे,— जो विषय कच्चा हो उसका अभ्यास करो
-
जिसके तैयार होने में कसर हो या जिसे तैयार करने के लिए कुछ प्रक्रियाएँ करनी पड़े
उदाहरण
. ज्यादातर कम्पनियाँ कच्चा माल आयात करती हैं । -
जो आँच पर पका न हो
उदाहरण
. कुछ कच्ची सब्ज़ियाँ सलाद के रूप में खाई जाती हैं । -
जो आँच पर पका या उबला न हो (दूध)
उदाहरण
. आँखों की जलन दूर करने के लिए आँखो में कच्चा दूध डालिए । -
जो आँच पर पकाने के बाद भी ठीक से न पका या गला हो
उदाहरण
. आज जल्दी-जल्दी में कच्ची सब्ज़ी ही परसनी पड़ी । -
जो ज्यादा समय तक न रहता हो अपितु कुछ समय के बाद उड़ जाता हो (रंग)
उदाहरण
. इस साड़ी का कच्चा रंग एक धुलाई में ही निकल गया । -
जो पका हुआ न हो
उदाहरण
. श्याम कच्चा फल खा रहा है । - जिसने कोई काम अभी हाल में सीखा हो
- जिसमें अनुभव की कमी हो या जिसे अच्छा अनुभव या ज्ञान न हो
- जिसे पूर्ण ज्ञान न हो
- जो दृढ़ न हो
- जो पका न हो; अधपका, हरा (फल)
- जो आँच पर पूरी तरह पका या पकाया न गया हो
- प्राकृतिक या मूल रूपवाला
- अपरिपक्व; अनुभवहीन; अर्धविकसित; अनाड़ी
- जिसमें धैर्य, दृढ़ता, साहस आदि का अभाव हो
- असुरक्षित; अस्थिर
- अप्रशिक्षित
- खाद्य पदार्थ, जो अभी आग पर पकाया न गया हो अथवा जिसके ठीक तरह से पकने में अभी कुछ कसर हो और फलतः जो अभी खाने के योग्य न हुआ हो, अरंधित, जैसे-कच्चे चावल, कच्ची रोटी आदि, मुहा०-किसी को कच्चा खा या चबा जाना = बहुत अधिक क्रोध या रोष में आकर ऐसी भाव-भंगी दिखलाना कि मानों अभी खा ही जायेंगे
- फलों, फसलों आदि के संबंध में, जो अभी अच्छी तरह बढ़कर काटने, तोड़ने या काम में लाने के योग्य न हुआ हो, जो अभी पका न हो, अपक्व, जैसे-कच्चा आम, कच्चे दाने (अनाज के) आदि
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूर दूर पर पड़ा हुआ तागे का वह ड़ोभ जिसपर दरजी बखिया करते हैं , यह ड़ोभ या सीवन पीछे खोल दी जाती हैं , क्रि॰ प्र॰— करना , होना
- ढाचा , खाका , ढड़ुढा
- मसविद
- कनपटी के पास नीचे ऊपर के जबड़ों का जोड़ जिसमें मुँह खुलता और बंद होता है
- जबड़ा , दाढ़
- बहुत छोटा ताँबे का सिक्का जिसका चलना सब जगह न हो , कच्चा पैसा
- अधेला
-
एक रुपए का एक दिन का ब्याज जो एक' कच्चा' कहलाता है
विशेष
. ऐसे १०० कच्चों का ३ १/४ तक्का माना जाता है । पर प्रत्येक ३०० कच्चों का दस पक्का लिया जाता है । दोशी व्यापारी इसी रीति पर ब्याज फैलाते हैं ।
कच्चा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएकच्चा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएकच्चा से संबंधित मुहावरे
कच्चा के अंगिका अर्थ
विशेषण
- अपक्व, हरा, बिना रस का, प्रस्तुत अस्थायी
विशेषण
- अपक्व, न पकी हुई, घी या दूध में न अयुक्त, न्यून, अनभ्यस्त, नियम, रहित, अपूर्ण, अदृढ़ दूर दूर का सिलाई जो सिर्फ टेकने के लिए होता है, ढाँचा, दाढ़, तांबे का छोटा सिक्का, गीला कपड़ा
कच्चा के अवधी अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- जो पका न हो (फल आदि); अपूर्ण (काम); अनुभवहीत (व्यक्ति)
कच्चा के कन्नौजी अर्थ
कच्चो
विशेषण
- बिना पका हुआ फल 2. कम अक्ल का
कच्चा के ब्रज अर्थ
विशेषण
- जो आंच पर पका न हो; अपुष्ट ; अस्थिर; कारखाने में जाने के पूर्व माल की दशा
कच्चा के मैथिली अर्थ
विशेषण
- अपरिपक्व, नवसिखुआ, अपटु
- कृत्रिम, नक़ली
- अस्थायी, तत्काल कार्य-निर्वाहक, अदृढ़, कमज़ोर
Adjective
- immature, novice.
- artificial, false.
- provisional, makeshift, temporary, breakable.
अन्य भारतीय भाषाओं में कच्चा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
कच्चा - ਕੱਚਾ
गुजराती अर्थ :
कच्चुं - કચ્ચું
काचुं - કાચું
अपक्व - અપક્વ
उर्दू अर्थ :
कच्चा - کچا
ना-पुख़्ता - ناپختہ
कोंकणी अर्थ :
कच्चे
हरवें
कच्चा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा