ख़रीफ़

ख़रीफ़ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ख़रीफ़ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the kharif crop

ख़रीफ़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह फ़सल जो आषाढ़ से आधे अगहन के बीच काटी जाए, कार्तिक में काटी जाने वाली फ़सल

    विशेष
    . इस फ़सल में धान, मकई, बाजरा, उर्द, मोठ, मूँग आदि अन्न होते हैं।

    उदाहरण
    . मुसलमान रब्बी मेरी हिंदू भया खरीफ। . इस साल ख़रीफ़ की पैदावार अच्छी हुई है।

  • ग्रीष्म ऋतु या वर्षा काल में बोई जाने वाली फ़सल, जैसे- धान, बाजरा इत्यादि
  • फ़सली साल की दो ऋतुओं में से एक
  • आषाढ़ से आधे अगहन तक की अवधि या भोगकाल

ख़रीफ़ के कन्नौजी अर्थ

खरीफ

  • खरीफ, वह फसल जो असाढ़-सावन में बोई जाती है और कार्तिक-अगहन में कटती है, जैसे- धान, ज्वार, बाजरा, मकई आदि

ख़रीफ़ के गढ़वाली अर्थ

खरीफ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह फ़सल जो ज्येष्ठ -आषाढ़ में बोई और आश्वनि-कार्तिक में काटी जाए- धान, मंडवा आदि

Noun, Feminine

  • the crop harvested in autumn, crop sown before the monsoon and reaped in autumn.

ख़रीफ़ के मगही अर्थ

खरीफ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आषाढ और अगहन के बीच तैयार होने वाली फ़सलें

ख़रीफ़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा