खरीफ

खरीफ के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

खरीफ के मगही अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आषाढ और अगहन के बीच तैयार होने वाली फ़सलें

खरीफ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • the kharif crop

खरीफ के हिंदी अर्थ

ख़रीफ़

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह फ़सल जो आषाढ़ से आधे अगहन के बीच काटी जाए, कार्तिक में काटी जाने वाली फ़सल

    विशेष
    . इस फ़सल में धान, मकई, बाजरा, उर्द, मोठ, मूँग आदि अन्न होते हैं।

    उदाहरण
    . मुसलमान रब्बी मेरी हिंदू भया खरीफ। . इस साल ख़रीफ़ की पैदावार अच्छी हुई है।

  • ग्रीष्म ऋतु या वर्षा काल में बोई जाने वाली फ़सल, जैसे- धान, बाजरा इत्यादि
  • फ़सली साल की दो ऋतुओं में से एक
  • आषाढ़ से आधे अगहन तक की अवधि या भोगकाल

खरीफ के कन्नौजी अर्थ

  • खरीफ, वह फसल जो असाढ़-सावन में बोई जाती है और कार्तिक-अगहन में कटती है, जैसे- धान, ज्वार, बाजरा, मकई आदि

खरीफ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह फ़सल जो ज्येष्ठ -आषाढ़ में बोई और आश्वनि-कार्तिक में काटी जाए- धान, मंडवा आदि

Noun, Feminine

  • the crop harvested in autumn, crop sown before the monsoon and reaped in autumn.

ख़रीफ़ के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा