khas meaning in malvi
खस के मालवी अर्थ
- गढ़वाल प्रदेश, इत्र, एक प्रकार की घास जिससे इत्र बनाया जाता है। एक जाति।
खस के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वर्तमान गढ़वाल और उसके उत्तरवर्ती प्रांत का प्राचीन नाम
-
इस प्रदेश में रहनेवाली एक प्राचीन जाति
विशेष
. व्रात्य क्षत्रिय से उत्पन्न इस जाति का वर्णन महाभारत और राजतरंगिणी में आया है । इस जाति के वंशज अब तक नेपाल और किस्तवाड़ (काश्मीर) में इसी नाम से विख्यात है और अपने आपको क्षत्रिय बतलाते हैं । ये लोग बड़े परिश्रमी और साहसी तथा प्राय: सैनिक होते हैं । इन्ही को खासिया भी कहते हैं ।उदाहरण
. स्वपच सवर खस जनम जड़ पाँवर कोल किरता । राम कहत पावन परम होत भुवन विख्यात । - खजुली (को॰)
संस्कृत ; संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग
- वर्तमान गढ़वाल और उसके उत्तरी प्रदेश का पुराना नाम
- इस प्रदेश में रहने वाली एक प्राचीन जाति
- समर्थ शक्तिमान्
- झुका हुआ
- वक्र, टेढ़ा
खस के अवधी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी में होने वाली घास जिसकी जड़ पानी डालने से सुगंध देती है
खस के कन्नौजी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गाड़र नामक घास की जड़ जिसकी टट्टियाँ गरमी के दिनों में कमरे को ठंडा रखने के लिए खिड़कियों या दरवाजों पर लगायी जाती हैं
खस के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, कुमाऊँ, गढ़वाल, नेपाल, नागा- खसिया पर्वत-मालाओं तथा हिमालय के दोनों ओर का भू-भाग; एक अति प्राचीन काकेशियन जनजाति, ने०- क्षत्रिय का पर्यायवाची, दे० कु० का इति०-खस जाति के परिप्रेक्ष्य में- वैष्णव, इन जाति की भाषा खसकुरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- हिमालय प्रदेश में कश्मीर से आसाम तक का प्रदेश, कुमाऊँ में क्षत्रियों की एक विशेष जाति; इस शब्द का प्रयोग उचित न होने से ठाकुर या राजपूत तथा क्षत्री शब्द इसके लिए प्रयुक्त होते हैं
खस के गढ़वाली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- चुपचाप, बिना किसी का ध्यान आकर्षित किए हुए
संज्ञा, पुल्लिंग
- गढ़वाल क्षेत्र में बसने वाली एक प्राचीन जाति; गढ़वाल मंडल का एक पुराना नाम, खसमंडल; एक घास
Adverb
- quietly, without notice.
Noun, Masculine
- name of a tribe in habiting Garhwal region; an old name of Garhwal; a kind of grass.
खस के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- एक प्रकार की घास की सुगन्धित जड़, गाँडर की जड़ा
खस के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- गाडर घास की जड़, उशीर
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
-
खिसकना
उदाहरण
. सीस कुसुम कछु खसत । - हटना
खस के मगही अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा
- गाँडर घास की सुगंधित जड़; कुश जाति की एक झाड़दार घास की जड़
खस के मैथिली अर्थ
- उशीर, कतराक सीर जे सुगन्धित आ शीतल होइत अछि
- fragrant root of a grass; Andripogon muricatus, used as cooling screen.
खस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा