koilii meaning in awadhi
कोइली के अवधी अर्थ
- काली स्त्री (स्त्रियों द्वारा गाली में प्रयुक्त)
- कोयल; वह पका आम जो किनारे सूख कर विशेष सुगंध देता हो। कहते हैं ऐसे फल पर कोयल पाद देती है तभी यह ऐसा हो जाता है
कोइली के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह कच्चा आम जिसमें किसी प्रकार का आघात लगने से एक काला सा दाग पड़ जाता हैं , ऐसा आम कुछ सुगंधित और स्वादिष्ट होता है
विशेष
. साधारण लोगों का यह विश्वास कि आम की यह दशा उसपर कोयल के पादने या बैठने से हो जाती है । - आम की गुठली
- दे॰ 'कोयल'
कोइली के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आम के फल में पड़ी काली बिंदी, कोयल
कोइली के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- काले दाग वाला कच्चा आम
- आम की गुठली
कोइली के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
आम की गुठली;
उदाहरण
. आम खाके कोइली फेंक द। -
चावल में लगनेवाला कीड़ा;
उदाहरण
. चाउर में कोइली लाग गइल बाडीसन।
Noun, Feminine
- mango stone.
- worm infesting rice.
कोइली के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- दे. 'कोइल', चावल में लगने वाला एक कीड़ा
कोइली के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- कोकिल पक्षी
- अजोह आमक बीजा
- रोगसँ कारी भेल चाउर
Noun
- Indian cuckoo.
- stone pith of tender mango.
- blackened grain of rice.
कोइली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा