कोइली

कोइली के अर्थ :

कोइली के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'कोइल', चावल में लगने वाला एक कीड़ा

कोइली के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह कच्चा आम जिसमें किसी प्रकार का आघात लगने से एक काला सा दाग पड़ जाता हैं , ऐसा आम कुछ सुगंधित और स्वादिष्ट होता है

    विशेष
    . साधारण लोगों का यह विश्वास कि आम की यह दशा उसपर कोयल के पादने या बैठने से हो जाती है ।

  • आम की गुठली
  • दे॰ 'कोयल'

कोइली के अवधी अर्थ

  • काली स्त्री (स्त्रियों द्वारा गाली में प्रयुक्त)

  • कोयल; वह पका आम जो किनारे सूख कर विशेष सुगंध देता हो। कहते हैं ऐसे फल पर कोयल पाद देती है तभी यह ऐसा हो जाता है

कोइली के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आम के फल में पड़ी काली बिंदी, कोयल

कोइली के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • काले दाग वाला कच्चा आम
  • आम की गुठली

कोइली के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आम की गुठली;

    उदाहरण
    . आम खाके कोइली फेंक द।

  • चावल में लगनेवाला कीड़ा;

    उदाहरण
    . चाउर में कोइली लाग गइल बाडीसन।

Noun, Feminine

  • mango stone.
  • worm infesting rice.

कोइली के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोकिल पक्षी
  • अजोह आमक बीजा
  • रोगसँ कारी भेल चाउर

Noun

  • Indian cuckoo.
  • stone pith of tender mango.
  • blackened grain of rice.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा