मद्दा

मद्दा के अर्थ :

मद्दा के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • मंदा, सस्ता.2. ढीला

मद्दा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • cheap
  • in depression, slumped

मद्दा के हिंदी अर्थ

अरबी ; विशेषण

  • प्रशंसक

    उदाहरण
    . शहादत मद्दा कहे तो क्या, याने इस खाकी तन सुँ मरना है ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सस्ता, महँगी होने की विपरीत स्थिती

    उदाहरण
    . चोखेलाल की खत्तियों की बात फैल गई तो बाजार तीन चार आने की मद्दी से खुलेगा ।

मद्दा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • सस्ताः

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा