मगरी

मगरी के अर्थ :

मगरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मुड़गारी

मगरी के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढालुएँ छप्पर का बीच का या सबसे ऊँचा भाग, जैसे,—ओलती का पानी मगरी चढ़ा है, (कहावत)

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'मकड़ी'

    उदाहरण
    . मगरी कहत यह हमारी है मगसखानो ।

मगरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मगरे का वह भाग जहाँ से मगरौ दो दिशाओं में बंट जाता है जहाँ अगल-बगल दो सीधे और बीच में एक औंधे खपड़े (कबेलू) क्रम से जमे रहते है, दे. मकरौ

मगरी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • मगर की मादा, घर के मध्य ऊँची दीवार पर लगाई जाने वाली, आड़ी लकड़ी, पहाड़ी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा