magarii meaning in malvi
मगरी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- मगर की मादा, घर के मध्य ऊँची दीवार पर लगाई जाने वाली, आड़ी लकड़ी, पहाड़ी।
मगरी के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ढालुएँ छप्पर का बीच का या सबसे ऊँचा भाग, जैसे,—ओलती का पानी मगरी चढ़ा है, (कहावत)
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
देखिए : 'मकड़ी'
उदाहरण
. मगरी कहत यह हमारी है मगसखानो ।
मगरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएमगरी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मुड़गारी
मगरी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मगरे का वह भाग जहाँ से मगरौ दो दिशाओं में बंट जाता है जहाँ अगल-बगल दो सीधे और बीच में एक औंधे खपड़े (कबेलू) क्रम से जमे रहते है, दे. मकरौ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा