malmalaanaa meaning in hindi

मलमलाना

मलमलाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मलमलाना के हिंदी अर्थ

क्रिया-विशेषण, सकर्मक क्रिया

  • बार-बार स्पर्श कराना, लगातार छुलाना, धीरे-धीरे मलना
  • (आँख या पलक) बार-बार खोलना और ढकना

    उदाहरण
    . पलक मलमलाना।

  • पुनः पुनः आलिंगन करना

    उदाहरण
    . नवल सुनि नवल पिया नयो नयो दरश बिचि तन मलमले प्राणपति पीय को अथर धरयो री। प्रीति का रीति प्राण चंचल करत निरखि नागरी नैन चिबुक सो मोरी। तब कामकेलि कमनीय चंदय चकोर चातक स्वाति बूँद परयो री। सुनि सूरदास रस राशि रस बरसि कै चली जनु हरति ले कुहु सु गोरी।


अकर्मक क्रिया

  • पश्चात्ताप करना, अफ़सोस करना, पछताना

मलमलाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adverb, Transitive verb

  • to rub slowly
  • (Eyes or Eyelid) to open and shut again and again
  • to hug frequently

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा