मर्दन

मर्दन के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

मर्दन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मसलना, मिटाना, भंग करना, (क्रियार्थक स.)

    उदाहरण
    . प्र. मान मर्दन-किसी के सम्मान की मर्यादा भंग करना।

मर्दन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • massage
  • rubbing
  • crushing down, trampling

मर्दन के हिंदी अर्थ

मरदन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुचलना, रौंदना

    उदाहरण
    . भगवान करै, इस दरबार में तुझे वही मिलै जो महादेव जा के सिर पर है और तुझे वह शास्त्र पढ़ाया जाय जो काँटों को मर्द्दन करता है ।

  • दूसरे के अंगों पर अपने हाथों से बलपूर्वक रगड़ना, मलना, जैसे,— तैल मर्द्दन करना

    उदाहरण
    . पादपद्म निति मर्द्दन करई । तन छाया सन निति अनुसरई । . हरि भिलन सुदामा आयो । विधि कार अरघ पावड़े दोन्ह अंतर प्रेम बढ़ायों । आदर बहुत कियो यादवपति मर्द्दन करि अन्हवायो । चोवा चंदन और कुमकुमा परिमल अंग चढ़ायो । . तेल लगाइ कियो रुचि मर्द्दन वस्त्रादिक रुचि रुचि धाए । तिलक बनाइ चले स्वामी ह्वै विषयनि के मुख जोए ।

  • तेल, उबटन आदि शरीर में लगाना, मलना

    उदाहरण
    . भाव दिया आवेंग श्याम । अंग अंग आभूषण साजति राजति अपने धाम । राते रण जाने अनंग नृपात सों आप नृपति राजति बल जोरति । अति सुगंध मर्द्दन अंग अंग ठनि बनि बान भूषन भेषात ।

  • द्वंद्व युद्ध में एक मल्ल का दूसरे मल्ल की गर्दन आदि पर हाथों सले धस्सा लगाना, घस्सा

    उदाहरण
    . आकर्षण मर्द्दन भुजबंधन । दाव करत भे कर धरि कंधन ।

  • ध्वंस, नाश

    उदाहरण
    . जहि शर मधुमद मर्द्दि महासुर मर्द्दनु कीन्हों । मारयो कर्कश नरक शंख हान शंख सुलांन्हा ।

  • रसेश्वरदशन के अनुसार अठारह प्रकार के रससंस्कारा में दूसरा संस्कार, इसमें पारे आदि का आषधियों के साथ खरल करत या घोटते है, घाटना
  • घाटना, रगड़ना
  • किसी वस्तु आदि को नष्ट करने की क्रिया

    उदाहरण
    . परमेश्वर शत्रुओं का मर्दन करने के लिए जन्म लेते हैं ।

  • पैरों के नीचे दबकर या दबाकर नष्ट होने या करने की क्रिया

    उदाहरण
    . कालिया नाग का मर्दन भगवान श्रीकृष्ण ने किया था ।

  • हाथ से किसी वस्तु को दबाने की क्रिया

    उदाहरण
    . पहलवान अपने शरीर के मर्दन के पश्चात ही अखाड़े में उतरता है ।

  • तेल आदि से शरीर या शरीर के किसी अंग को मलने की क्रिया या भाव
  • मलना; रगड़ना
  • कुचलना; मसलना
  • नाश करना
  • चूर्ण करना
  • घोंटना
  • मर्दन
  • इस प्रकार किसी चीज को मलना या रगड़ना कि वह क्षत-विक्षत हो जाय
  • शरीर पर कोई स्निग्ध पदार्थ या ओषधि रगड़कर मलने की क्रिया या भाव

विशेषण

  • नाशक, विनाशक, संहारकर्ता

    उदाहरण
    . कुंद इंदु सम देह उमारमण करुना अयन । जाहि दीन पर नेह करहु कृपा नर्द्दन मयन ।

मर्दन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

मर्दन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

मर्दन के अंगिका अर्थ

मरदन

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कुचलना, रौदना, शरीर में तेल उबटन आदि मलना

मर्दन के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रौंदना, मलना, मालिश |

Noun, Masculine

  • crushing down, massage, rubbing, bruising,

मर्दन के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • मर्दन को क्रिया

    उदाहरण
    . तेल लगाइ कियौ चि मर्दन बस्तर मलि-मलि

मर्दन के मैथिली अर्थ

मरदन

संज्ञा

  • मालिस, तेल आदि रगड़ब
  • कुचब

Noun

  • rubbing, massaging.
  • crushing.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा