मीर

मीर के अर्थ :

मीर के मगही अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा

  • वह जो कोई काम करके विशेषकर स्पर्धा या प्रतियोगिता में प्रथम आवे

मीर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an allomorph of अमीर a nobleman
  • chieftain
  • leader
  • winner in a competition

मीर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • समुद्र
  • पर्वत का एक भाग
  • सीमा, हद
  • जल

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सरदार, प्रधान, नेता

    उदाहरण
    . मीर उमराव दिन चार के पाहुना।

  • धार्मिक आचार्य
  • सैयद जाति की उपाधि, किसी बड़े सरदार या रईस का पुत्र
  • ताश या रंजीफे में का सबसे बड़ा पत्ता
  • वह जो खेल में औरों से पहले जीतकर अपना दाँव खेलकर अलग हो गया हो
  • वह जो सबसे पहले कोई काम विशेषतः प्रतियोगिता का नाम कर डाले, किसी काम में लगे हुए कई आदमियों में से वह जो सबसे पहले काम कर ले

मीर से संबंधित मुहावरे

मीर के अवधी अर्थ

विशेषण

  • प्रथम, आगे

मीर के कन्नौजी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • (अमीर का लघु रूप ) 1. सरदार 2. मुखिया, नेता
  • उर्दू के प्रसिद्ध कवि मीर मुहम्मद ‘तकी’ का उपनाम

मीर के गढ़वाली अर्थ

  • मसूड़ा, दांतों के ऊपर-नीचे जबड़ो का मांस

  • gums.

मीर के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताश में फोटो वाले (गुलाम, बेगम, बादशाह), पत्ते
  • सरदार

मीर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सागर ; जल ; सीमा

    उदाहरण
    . छालमगीर के मीर वजीर फिर चउगान बटान से मारें ।

  • सरदार, प्रधान अधिकारी

मीर के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सरदार
  • इस्लाम धर्मक आचार्य

Noun

  • chief.
  • religious head in Islam.

मीर के मालवी अर्थ

विशेषण

  • अमीर, धनवान।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा