nausaadar meaning in angika
नौसादर के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एकतीक्ष्ण क्षार या नमक जो सींग हड्डी खुर वाल आदि का भभके से अर्क खीचकर निकाला जाता है
नौसादर के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एकतीक्ष्ण झालदार क्षार या नमक जो दो वायव्य द्रव्यों के योग से बनता है
विशेष
. यह क्षार वायव्य रुप में हवा में अल्प मात्रा मे मिला रहता है और जंतुओं के शरीर के सड़ने गलने से इकठ्ठा होता है । सींग, खुर, हड्डी, बाल आदि का भबके में अर्क खीचकर यह अकसर निकाला जाता है । गैस के कारखाने में पत्थर के कोयले को भबके पर चढाने से जो एक प्रकार का पानी सा पदार्थ छुटता है, आजकल बहूत सा नौसादर उसी से निकाला जाता है । पहले लोग ईंट के पजावों से भी, जिनमें मिट्टी के साथ कुछ जंतुओं के अंग भी मिलकर जलते थे, यह क्षार निकलते थे । नौसादर औषध तथा कलाकौशल के व्यवहार में आता है ।
नौसादर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का क्षार जो प्रायः जानवरों के मल मूत्र से तैयार किया जाता है
नौसादर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- एक प्रकार का क्षार जो प्रायः जानवरों के मलमूत्र से तैयार किया जाता है
नौसादर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा