पगडंडी

पगडंडी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

पगडंडी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अड्डा, खेत के बीच का रास्ता

पगडंडी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a footway, track

पगडंडी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जंगल या मैदान में वह पतला रास्ता जो लोगों के चलते चलते बन गया हो

पगडंडी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पगडंडी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आदमी के आने जाने हेतु गॉव की पतली गैल, सँकरा रास्ता

पगडंडी के ब्रज अर्थ

पगुडंडी

स्त्रीलिंग

  • वह पतला रास्ता जो जंगल या मैदान में लोगों के चलने फिरने से बन गया हो

पगडंडी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • पैदल रास्ता, पगडंडी मार्ग।

अन्य भारतीय भाषाओं में पगडंडी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पगडंडी - ਪਗਡੰਡੀ

गुजराती अर्थ :

पगदंडी - પગદંડી

उर्दू अर्थ :

पगडंडी - پگڈنڈی

कोंकणी अर्थ :

पायवाट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा