pagDanDii meaning in braj
पगडंडी के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- वह पतला रास्ता जो जंगल या मैदान में लोगों के चलने फिरने से बन गया हो
पगडंडी के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a footway, track
पगडंडी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जंगल या मैदान में वह पतला रास्ता जो लोगों के चलते चलते बन गया हो
पगडंडी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपगडंडी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपगडंडी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अड्डा, खेत के बीच का रास्ता
पगडंडी के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- आदमी के आने जाने हेतु गॉव की पतली गैल, सँकरा रास्ता
पगडंडी के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- पैदल रास्ता, पगडंडी मार्ग।
अन्य भारतीय भाषाओं में पगडंडी के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
पगडंडी - ਪਗਡੰਡੀ
गुजराती अर्थ :
पगदंडी - પગદંડી
उर्दू अर्थ :
पगडंडी - پگڈنڈی
कोंकणी अर्थ :
पायवाट
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा