पै

पै के अर्थ :

पै के ब्रज अर्थ

  • पर

    उदाहरण
    . जो पैं पतिव्रता व्रत तेर।

  • पास

    उदाहरण
    . चली महरि पैं सुंदरी।

पै के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अव्यय

  • पर , परंतु , लेकिन

    उदाहरण
    . बरजत बार बार हैं तुमको पै तुम नेक न मानौ ।

  • निश्चय , अवश्य , जरूर

    उदाहरण
    . सूख पाइहैं कान सुनें बतियाँ कल आपुस में कछु पै कहिहैं ।

  • पीछे , अनंतर , बाद

    उदाहरण
    . कमल भानु देखे पै हँसा । . ऊधो । श्याम कहा पावैंगे प्रान गए पै आए—सूर (शब्द॰) ।

  • उपरांत, पीछे, बाद
  • पर, परन्तु, लेकिन, पद-जो पै यदि, तोपै तो

हिंदी

  • पास, समीप, निकट

    उदाहरण
    . परतिज्ञा राखी मनमोहन फिर ता पै पठयो । . ता पै कही बहुत विधि सों हम नेकु न दीनों कान ।

  • प्रति, ओर, तरफ

    उदाहरण
    . सरसीरुह लोचन मोचत नीर चितै रघुनायक सीय पै है ।


संस्कृत ; प्रत्यय

  • अधिकरण सूचक एक विभक्ति, पर, ऊपर

    उदाहरण
    . कोपि चढ़े दशकंठ पै राम निशाचर सेन हिए हहरी । . बिहारी पै वारोंगी मालती भाँवरौ । . चढ़े अश्व पै वीर धाए सबै (शब्द॰) ।

  • कारण सूचक विभक्ति, से, द्बारा

    उदाहरण
    . दीनदयाल कृपालु कृपानिधि का पै कह्यो परै ।


संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दोष, ऐब, नुक्स, क्रि॰ प्र॰—धरना, —निकालना
  • वह गुण जो बुरा हो

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'पय'

    उदाहरण
    . तन को तरसाइबो कौन बद्यौ मन तौ मिलिगौ पै मिले जल जैसो ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाँव, पैर

    उदाहरण
    . सा अंग बाल उतकंठ करि पै लग्गी परदच्छि फिरि ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • माड़ी देने की क्रिया, कलफ चढ़ाना, क्रि॰ प्र॰—करना

पै के अंगिका अर्थ

प्रत्यय

  • अधिकरण सूचक, विभक्ति पर उपर

अव्यय

  • प्रति, ओर, निकट, समीप, परन्तु, पर

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दोश, त्रुटि

पै के कन्नौजी अर्थ

अव्यय

  • पर

पै के कुमाउँनी अर्थ

अव्यय

  • परन्तु, अवश्य, पीछे, तदोपरान्त, और, पर, ऊपर, संवेदनासूचक शब्द; कभी-कभी किसी के साथ दया- भाव या संवेदना प्रकट करते समय हाँ में हाँ मिलानी हो तो 'पै' कहा जाता है; जी हाँ का अर्थ भी निहित है

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाँव

पै के बुंदेली अर्थ

अव्यय

  • परन्तु, ऊपर, पास

पै के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • दोष, ऐब, कमी, त्रुटि; मवेशियों के ऐब, बुरे लक्षण; फसल का रोग, यथा पै लगल

पै के मैथिली अर्थ

  • दे. पओं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा