pallav meaning in english
पल्लव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a new tender leaf
- hence पल्लवन (nm)
पल्लव के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
नए निकले हुए कोमल पत्तों का समूह या गुच्छा , टहनी में लगे हुए नए नए कोमल पत्ते जो प्रायः लाल होते हैं , कोंपल , कल्ला
विशेष
. हाथ के वाचक शब्दों के साथ 'पल्लव' को समास होने से इसका अर्थ 'उँगली' होता है । जैसे, करपल्लव, पाणि- पल्लव ।उदाहरण
. नव पल्लव भए विटप अनेका । - हाथ में पहनने का कड़ा वा कंकण
- नृत्य में हाथ की एक विशेष प्रकार की स्थिति
- विस्तार
- बल
- चपलता , चंचलता
- आल का रंग , अलक्तक
- पह्लव देश
- पह्लव देश का निवासी
- शृंगार
- वन
- कली
- घास का नया कनखा
- किनारा , छोर, विशेषतः वस्त्रादि का
- सविलास क्रीड़ा
- कामसक्त या लंपट व्यक्ति
- कथाप्रबंध
-
दक्षिण का एक राजवंश जिसका राज्य किसी समय उड़ीसा से लेकर तुंगभद्रा नदी तक फैला था
विशेष
. कुछ लोगों का मत है कि ये पह्लव ही थे और कुछ लोग कहते हैं कि यह स्वतंत्र राजवंश था । वराहमिहिर के अनुसार पल्लव दक्षिणपश्चिम में बसते थे । अशोक के समय में गुजरात में पल्लवों का राज्य था ।उदाहरण
. कांचीपुरम पल्लव राजाओं की राजधानी थी ।
पल्लव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपल्लव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपल्लव के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नये निकले हुए कोमल पत्ते, किसलय
पल्लव के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- कोंपल ; कंकण , हाथ में पहनने का आभूषण; नृत्य की एक मुद्रा; बल ; चंचलता; आल का रंग; विस्तार , ८. पल्लव देश , ९. पल्लव देश का निवासी, १०. दक्षिण भारत का एक राजवंश
पल्लव के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मूड़ीपरक पत्र-पुञ्ज
Noun
- fresh leaf on the top of twig, foliage, leafage.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा