फलना

फलना के अर्थ :

फलना के अँग्रेज़ी अर्थ

verb, Intransitive verb

  • to bear fruit
  • to be fruitful/useful
  • to thrive, to prosper

फलना के हिंदी अर्थ

संस्कृत, हिंदी ; क्रिया, अकर्मक क्रिया

  • फल से युक्त होना , फल लाना

    उदाहरण
    . बन उपवन फूलते फलते हैं उससे सब जीव जंतु, पशु पक्षी आनंद में रहते हैं ।

  • फल देना , लाभदायक होना , परिणाम निकलना

    उदाहरण
    . जोग जुगुति तप मंत्र प्रभाऊ । फलइ तबहिं जब करिय दुराऊ ।

  • विकसित होना , विकास करना

    उदाहरण
    . राजनीतिक परिस्थितियों में उसकी छत्रछाया के नीचे साहित्य फलता फूलता रहा ।

  • लाभप्रद होना

    उदाहरण
    . हर शुभ कर्म देर-सवेर फलता ही है ।

  • वनस्पति का फल उत्पन्न करना या फल से युक्त होना

    उदाहरण
    . यह पेड़ जाड़े में फलता है ।

  • दाने या घाव के रूप में शरीर पर उत्पन्न होना
  • पहले की अवस्था से अच्छी या ऊँची अवस्था की ओर बढ़ना
  • (वृक्षों में) फल आना; फल लगना; फलों से युक्त होना
  • गृहस्थों का संतान से युक्त होना
  • इच्छा या कामना का पूरा होना
  • शरीर में बहुत से दानों या फुंसियों का निकल आना
  • किसी कार्य या बात का शुभ परिणाम निकलना
  • वृक्ष का फलों से युक्त होना, फल लगाना
  • स्त्रियों का उत्पत्ति, प्रसव आदि करना

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की छेनी जिससे चितेरे और संगतराश सादी पत्तियाँ बनाते हैं
  • संगतराशी के काम में आनेवाली एक प्रकार की छेनी

    उदाहरण
    . फलना से सादी पत्तियाँ आदि बनाते हैं ।

फलना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

फलना से संबंधित मुहावरे

  • फलना फूलना

    पहले की अवस्था से अच्छी या ऊँची अवस्था की ओर बढ़ना, सफल मनोरथ होना

फलना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • लाभ होना, फल लगना, फल से युक्त

फलना के मैथिली अर्थ

सर्वनाम

  • अमुक

Pronoun

  • such and such person.

अन्य भारतीय भाषाओं में फलना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

फलणा - ਫਲਣਾ

गुजराती अर्थ :

फळवुं - ફળવું

सिद्ध थवुं - સિદ્ધ થવું

उर्दू अर्थ :

फलना - پھلنا

मुबारक होना - مبارک ہونا

परवाना चढ़ना - پروانہ چڑھنا

कोंकणी अर्थ :

फळप

फळ जावप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा