pho.Dnaa meaning in hindi
फोड़ना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
खरी या क़रारी वस्तुओं को दबाब या आघात द्वारा तोड़ना, खरी वस्तुओं को खंड-खंड करना, दरकाना, भग्न करना, विदीर्ण करना
विशेष
. इस क्रिया या प्रयोग खरी या क़रारी वस्तुओं के लिए होता है, चमड़ें लकड़ी आदि चीमड़ वस्तुओं के लिए नहीं।उदाहरण
. घड़ा फोड़ना, चने फोड़ना, बरतन फोड़ना, चिमनी फोड़ना, पत्थर फोड़ना। . अकेला चना माड़ नहीं फोड़ सकता। -
ऐसी वस्तुओं को आघात या दबाव से विदीर्ण करना जिनके भीतर या तो पोला हो अथवा मुलायम या पतली चीज़ भरी हो
उदाहरण
. सुर रहै रस अधिक कहे नहिं गुलर को सो फल फोरे। -
केवल आघात या दबाब से भेदन करना, धक्के से दरार डालकर उस पार निकल जाना
विशेष
. किसी धारदार वस्तु (तलवा, तीर भाला) के चुभ या धँसकर उस पार होने को फोड़ना नहीं कहेंगे ।उदाहरण
. ब्रह्मरंध्र फोरि जीव यों मिल्यो बिलोकि जाय । गेहु चुरि ज्यों चकोर चंद्र में मिल्यो उड़ाय । . पाहन फोरि गंग इक निकली चहुँ दिसि पानी पानी । तेहि पानी दुइ परबत बुड़े दरिया लहर समानी। -
शरीर में ऐसा विकार या दोष उत्पन्न करना जिससे स्थान स्थान पर घाव या फोड़े हो जाएँ
उदाहरण
. पारा कभी मत खाना, शरीर फोड़ देगा। -
जुड़ी हुई वस्तु के रुप में निकालना, अवयव, जाड़ या वृदिध के रुप में प्रकट करना, अंकुर, कनेखे, शाखा आदि निकालना
उदाहरण
. पौधे का कनखे या शाखा फोड़ना। -
शाखा के रुप में अलग होकर किसी सीध में जाना
उदाहरण
. नदी कई शाखाएँ फोड़कर समुद्र में मिली हैं। -
पक्ष छुड़ाना, एक पक्ष से अलग करके दूसरे पक्ष में कर लेना
उदाहरण
. उसने हमारे दो गवाह फोड़ लिए। -
साथ छुड़ाना, संग में न रहने देना
उदाहरण
. हम लोग साथ ही साथ चले थे तुम इन्हें कहाँ फोड़कर ले चले। - भेदभाव उत्पन्न करना, मैत्री या मेलजोल से अलग कर देना, फूट डालकर अलग करना
-
गुप्त बात सहसा प्रकट कर देना, एकबारगी भेद खोलना
उदाहरण
. बात फोड़ना, भंडा फोड़ना।
फोड़ना से संबंधित मुहावरे
फोड़ना के अँग्रेज़ी अर्थ
Transitive verb
- to break
- to burst
- to split
- to successfully induce somebody or to cause to defect (as गवाह फोड़ना)
- to break into (as दीवाल फोड़ना)
फोड़ना के अंगिका अर्थ
फोड़ना
क्रिया
- किसी वस्तु के टुकड़े टुकड़े करना भेद खोल देना, भेद भाव उत्पन्न करना, विदीर्ण करना
अन्य भारतीय भाषाओं में फोड़ना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
भन्नणां - ਭੱਨਣਾਂ
तोड़ना - ਤੋੜਨਾ
गुजराती अर्थ :
फोडवुं - ફોડવું
तोडवुं - તોડવું
फोडवो - ફોડવો
उर्दू अर्थ :
फोड़ना - پھوڑنا
तोड़ना - توڑنا
कोंकणी अर्थ :
फोडप
फोड़ना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा