राँग

राँग के अर्थ :

राँग के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'राँगा'

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी फूल पत्ती आदि को पीसकर निकाला हुआ रस, स्वरस, जैसे—सेम का राँग, तुलसी का राँग

राँग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • tin
  • solder

राँग के अवधी अर्थ

राङ

संज्ञा

  • राँगा

राँग के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जाँघ

राँग के कुमाउँनी अर्थ

रांग

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रांगा, टिन धातु, वंग एक प्रसिद्ध धातु

राँग के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक कोमल सफेद धातु, राँगा,

राँग के ब्रज अर्थ

रांग

पुल्लिंग

  • राँगा , धातु विशेष

    उदाहरण
    . रांग को रुपैया कहा, बार बार ताइयै ।

राँग के मैथिली अर्थ

राङ

संज्ञा

  • एक धातु

Noun

  • lead, tin, stannumm.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा