rudrajaTaa meaning in hindi

रुद्रजटा

  • स्रोत - संस्कृत

रुद्रजटा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इसरौल, ईसरमूल
  • सौंफ
  • तीन चार हाथ ऊँचा एक प्रकार का क्षुप जिसके पत्ते मयूरशिखा के पत्तों के समान होते हैं

    विशेष
    . इसके पत्ते पहले तो बड़े होते हैं; पर ज्यों-ज्यों क्षुप बढ़ता है, त्यों-त्यों वे छोटे होते जाते हैं। इसमें लाल रंग के बहुत सुंदर फल लगते हैं, जिनका आकार प्रायः जटा के समान हुआ करता है। इसके बीज मरसा के बीजों के समान काले और चमकीले होते हैं। वैद्यक में रुद्रजटा कटु और श्वास, कास, हृदय रोग तथा भूत-प्रेत की बाधा दूर करने वाली माना गई है।

    उदाहरण
    . रुद्रजटा के पत्ते मयूर शिखा के पत्तों की तरह होते हैं।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा