सारंगी

सारंगी के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सारंगी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a typical stringed Indian musical instrument

सारंगी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का बहुत प्रसिद्ध बाजा जिसका प्रचार इस देश में बहुत प्राचीन काल से है, एक प्रकार का प्रसिद्ध वाद्ययंत्र जिसको छाती से लगाकर उसके तारों को गज़ से घिसकर संगीत पैदा किया जाता है, एक बाजा जिसमें लगे हुए तार कमानी से रेतकर बजाए जाते हैं

    विशेष
    . यह काठ का बना हुआ होता है और इसकी लंबाई प्राय: डेढ़ हाथ होती है। इस बाजे का स्वर बहुत ही मधुर और प्रिय होता है; इसलिए नाचने-गाने का पेशा करने वाले लोग अपने गाने के साथ प्राय: इसी का व्यवहार करते हैं।

    उदाहरण
    . विविध पखावज आवज संचित बिचबिच मधुर उपंग। सुर सहनाई सरस सारंगी उपजत तान तरंग।

सारंगी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सारंगी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सारंगी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का प्रसिद्ध बाजा

सारंगी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रसिद्ध तंत्र वाद्य

सारंगी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक तार वाद्य

सारंगी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वाद्य विशेष

सारंगी के मैथिली अर्थ

सारङ्गी

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तार वाला एक बाजा

Noun, Feminine

  • a stringed musical instrument.

सारंगी के मालवी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक वाद्य, सारंगी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा