सइल

सइल के अर्थ :

सइल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सैर, पर्यटन, भ्रमण

Noun, Masculine

  • a walk, an outing for recreation.

सइल के हिंदी अर्थ

सैल, सयल

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्वत, देखिए : 'शैल'
  • एक्का, बैलगाड़ी आदि के बम या जुआठे के छेद में डालने का डंडा

    उदाहरण
    . जोता सैल में बंधा या फँसा रहता है जिसके कारण गाड़ी आदि में जोते हुए पशु नियंत्रण में रहते हैं ।

  • बाढ़; ाव (नदी आदि में)
  • पानी का बहाव; जलधारा

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाढ़, सैलाब, + पुं० १. शैल; सैला
  • मनोविनोद के लिए किया जानेवाला पर्य टन, सैर, स्त्री० [अ०] १. पानी का बहाव

फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'सैर'

    उदाहरण
    . मोहि मधुर मुसकान सों सबै गाँव के छैल । सकल शैल बनकुंज में तरुनि सुरति की सैल । . गोप अथाइन तें उठे गोरज छाई गैल । चलि बलि अलि अभिसार को भली सँझोखी सैल ।


अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बाढ़, जलप्लावन
  • स्त्रोत, बहाव

सइल के अवधी अर्थ

सैल, सयल

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मौज

सइल के ब्रज अर्थ

सैल

पुल्लिंग

  • दे० 'मैल' , ले आए, अतुपम भाँती, सैल

    उदाहरण
    . व्योमघर नद सैल कानन इते चारि न अघाइ।

  • जो बहलाने के लिए घूमना-फिरना , सैर

    उदाहरण
    . चलि बलि भलि अभिसार की भजी संझौखें वि० १७६/७६

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा