sakanaa meaning in hindi
सकना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
कोई काम करने में समर्थ होना , करने योग्य होना , जैसे,—खा सकना, चल सकना, कह सकना
विशेष
. इस क्रिया का व्यवहार सदा किसी दूसरी क्रिया के साथ संयोज्य क्रिया के रूप में ही होता है, अलग नहीं होता । परंतु बंगाल में कुछ लोग भूल से, या बँगला के प्रभाववश, कभी कभी अकेले भी इस क्रिया का व्यवहार कर बैठते हैं । जैसे,— हमसे नहीं सकेगा ।
सकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसकना के गढ़वाली अर्थ
क्रिया
- कोई काम करने में समर्थ होना, योग्य होना, सम्भव होना
verb
- to be able to.
सकना के मगही अर्थ
संज्ञा, विशेषण
- जमीन जिस पर घर बना हो या जो बासगीत के योग्य हो, बासडीह; घर के पास की खुली जमीन
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा