Tapakanaa meaning in hindi
टपकना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- 
                                                                        बूँद बूँद गिरना ,  किसी द्रव पदार्थ का बिंदु के रूप में ऊपर से थोड़ा थोड़ा पड़ना ,  चूना ,  रसना ,  जैसे, घड़े से पानी टपकना, छत टपकना
                                                                                
विशेष
. इस क्रिया का प्रयोग जो वस्तु गिरती है तथा जिस वस्तु में से कोई वस्तु गिरती हैउदाहरण
. टप टप टपकत दुख भरे नैन । - दोनों के लिये होता है , संयो॰ क्रि॰—जाना , —पड़ना
 - फल का पककर आपसे आप पेड़ से गिरना , जैसे, आम टपकना , महुआ टपकना , संयो॰ क्रि॰—पड़ना
 - किसी वस्तु का ऊपर से एकबारगी सीध में गिरना , ऊपर से सहसा पतित होना , टूट पड़ना , संयो॰ क्रि॰— पड़ना
 - किसी बात का बहुत अधिक आभास पाया जाना , अधिकता से कोई भाव प्रगट होना , लक्षण, शब्द, चेष्टा या रूप रंग से कोई भाव ध्यंजित होना , जाहिर होना , झलकना , जैसे,—(क) उसके चेहरे से उदासी टपक रही थी , (ख) मुहल्ले में चारों ओर उदासी टपकती है , (ग) उसकी बातों से बदमाशी टपकती है , संयो॰ क्रि॰—पड़ना , जैसे,—उसके अंग अंग से यौवन टपका पड़ता था
 - (चित्त का) तुरंत प्रवुत्त होना , (हृदय का) झट अकर्षित होना , ढल पड़ना , फिसलना , लुभा जाना , मोहित हो जाना , संयो॰ क्रि॰—पड़ना
 - स्त्री का संभोग की ओर प्रवृत्त होना , ढल पड़ना , — (बाजारू) , संयो॰ क्रि॰—पड़ना
 - घाव, फोड़े आदि का मवाद आने के कारण रह रहकर दर्द करना , धिलकना , टीस मारना , टीसना
 - फोड़े का पककर बहना , संयो॰ क्रि॰— पड़ना
 - लड़ाई में घायल होकर गिरना , संयो॰ क्रि॰—पड़ना
 
टपकना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएटपकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएटपकना से संबंधित मुहावरे
अन्य भारतीय भाषाओं में टपकना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
चोणा - ਚੋਣਾ
गुजराती अर्थ :
टपकवुं - ટપકવું
चूवुं - ચૂવું
उर्दू अर्थ :
टपकना - ٹپکنا
कोंकणी अर्थ :
पातेवप
थेंब्यांनी सवकास पडप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा