ujhakanaa meaning in hindi

उझकना

  • स्रोत - हिंदी

उझकना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • उचकना , उछलना , कूदना

    उदाहरण
    . बरज्य़ौ नाहिं मानत उझकत फिरत हौ कान्ह घर घर ।

  • ऊपर उठना , उभड़ना , उमड़ना

    उदाहरण
    . नेह उझके से नैन देखिबं बिरझै से बिझुकी सी भौहें उझके से डर जात हैं ।

  • ताकने के लिये उँचा होना , झाँकने के लिये सिर उठाना , झाँकने के लिये सिर बाहर निकालना

    उदाहरण
    . फिरि फिरि उझकति, फिर दुरति, दुरि, दुरि उझकति जाइ । . मोहिं भरोसौ रोझिहै उझकि झाँकि इक बार । . जहँ तहँ उझकि झरोखा झाँकति जनक नगर की नार । चितवनि कृपा राम अवलोकत दीन्हों सुख जो अपार । . अचरज करै भूलि मन रहै । झेरि उझककर देखन चहै । . सूने भवन अकेली मैं ही नीकैं उझकि निहारयौ ।

  • चंचल होना , सजग होना , चौंकना

    उदाहरण
    . देखि देखि मुगलन की हरमैं भवन त्यागैं उझकि उझकि उठै बहत ब्यारी के । भूषण (शब्द॰) । . हेरत ही जाके छके पलहू उझकि सकै न । मन गहनै धरि मीत पै छबि मद पीवत नैन । ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा