sambhaalnaa meaning in hindi
सँभालना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- भार को उपर ठहराना, बोझ ऊपर रखे रहना, भार ऊपर ले सकना, जैसे,—इतना भारी बोझ कैसे सँभालोगे
- रोक या पकड़ में रखना, इस प्रकार थामे रहना कि छूटने या भागने न पावे, रोके रहना, काबू में रखना, जैसे,—सँभालो, नहीं तो छूटकर भाग जायगा
- किसी वस्तु को अपनी जगह से हटने, गिरने पड़ने, खिसकने आदि से रोकना, यथास्थान रखना, च्चुत न होने देना, थामना, जैसे—टोपी सँभालना, धोती सँभालना
- गिरने पड़ने से रोकने के लिये सहारा देना, गिरने से बचाना, जैस,—मैने सँभाल लिया, नहीं तो वह गिर पड़ता
- रक्षा करना, हिफाजत करना, नष्ट होने या खो जाने से बचाना, जैसे,—इस पुस्तक को बहुत सँभालकर रखना
- बुरी दशा को प्राप्त होने से बचाना, बिगड़ी दशा में सहायता करना, खराबी से बचाना, उद्धार करना, जैसे,—उसने बड़े बुरे दिनों में सँभाला है
- पालन पोषण करना, परवरिश करना
- देखरेख करना, निगरानी करना
- प्रबंध करना, इंतजाम करना, व्यवस्था करना, जैसे,—घर सँभालना,
- निर्वाह करना किसी कार्य का भार अपने ऊपर लेना, चलाना, जैसे,—उसका खर्च हम नहीं सँभाल सकते
- दशा बिगड़ने से बचाना, रोग, व्याधि, आपत्ति इत्यादि की रोक करना, जैसे,—बीमारी बढ़ जाने पर सँभालना कठिन हो जाता है
- कोई वस्तु ठीक ठीक है, इसका इतमीनान कर लेना, सहेजना, जैसे— देखो १००) हैं, इन्हें सँभालो
- स्मरण करना, याद करना, दे॰ 'सँभारना'
- किसी मनोवेग को रोकना, जोश थमना, जैसे,—उसकी कड़ी बातें सुनकर मै अपने को सँभाचल न सका, संयो॰ क्रि॰—देना, —लेना
- किसी काम का भार अपने ऊपर लेना
- किसी व्यक्ति या वस्तु आदि का ध्यान रखना
- बीच में आकर या पड़कर किसी बिगड़ती हुई स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोकना
- बुरी दशा में जाने से रोकना
- यह देखना कि कोई वस्तु ठीक है या नहीं
-
किसी काम का भार अपने ऊपर लेना
उदाहरण
. उसने अपने पिता का कारोबार अच्छी तरह सँभाला है । - गिरने पड़ने से बचाना
- रोककर वश में रखना
-
किसी मनोवेग को रोकना
उदाहरण
. जीवन-मरण तो नियति का खेल है,आप शोकाकुल मत होइए, अपने आप को सँभालिए । -
किसी व्यक्ति या वस्तु आदि का ध्यान रखना
उदाहरण
. मेरी बहू अब नौकरी छोड़कर बच्चों तथा घर को सँभालती है । -
बुरी दशा में जाने से रोकना
उदाहरण
. बहू यह कंगन हमारे पुरखों की निशानी है अब इसे तुम सँभालो । -
बीच में आकर या पड़कर किसी बिगड़ती हुई स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोकना
उदाहरण
. उन्होंने बात सँभाली वरना पता नहीं क्या होता । . समय पर वर्षा ने आकर थाम लिया नहीं तो अभी अनाज और महँगा हो जाता । -
यह देखना कि कोई वस्तु ठीक है या नहीं
उदाहरण
. अपने कपड़े सँभालो । -
रोककर वश में रखना
उदाहरण
. दुर्गुणों से बचने के लिए मैंने स्वयं को बहुत सँभाला । - गिरने पड़ने से बचाना
- रोककर वश में रखना
- अपने आपको संयत करना
- कार्यभार और कर्तव्यों का निर्वाह करना
- गिरते हुए को रोकना; थामना
- पालन-पोषण करना
- भार उठाना
- रोकथाम करना; सहारा देना
- सहेजना; प्रबंध करना
- ऐसी क्रिया करना जिससे कुछ या कोई सँभले, सहारा देना, थामना, रोकना, सहायता करना, पालन-पोषण करना
सँभालना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा