sa.nbhalnaa meaning in hindi

सँभलना

  • स्रोत - संस्कृत

सँभलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • किसी बोझ आदि का ऊपर लदा रह सकना, पकड़ में रहना, थामा जा सकना, जैसे,— यह वोझ तुमसे नहीं सँभलेगा
  • किसी सहारे पर रुका रह सकना, आधार पर ठहरा रहना, जैसे,—इस खंभे पर यह पत्थर नहीं सँभलेगा
  • होशियार होना, सचेत होना, सावधान होना, जैसे,—इन ठगों के बीच सँभल कर रहना
  • चोट या हानि से बचाव करना, गिरने पड़ने से रुकना, जैसे,—वह गिरते गिरते सँभल गया
  • बुरी दशा को फिर सुधार लेना, जैसे,—इस रोजगार में इतना घाटा उठाओगे कि सँभलना कठिन होगा
  • कार्य का भार उठाया जाना, निर्वाह संभव होना, जैसे,—हमसे इतना खर्च नहीं सँभलेगा
  • स्वस्थता प्राप्त करना, आरोग्य लाभ करना, चंगा होना, जैसे,—बीमारी तो बहुत कड़ी पाई, पर अब सँभल रहे हैं
  • किसी बोझ आदि का थामा जाना

    उदाहरण
    . नई बहू से घर नहीं सँभलता । . मुझसे यह भारी सामान सँभल नहीं रहा है ।

  • किसी सहारे पर रुका रहना या स्थित होना

    उदाहरण
    . इन खंभों के सहारे यह छत सँभली है ।

  • बुरी दशा से अच्छी दशा में आना

    उदाहरण
    . सरोज की नौकरी लगने से घर सँभल गया ।

  • होशियार या सावधान होना
  • स्वयं को गिरने, फिसलने या लुढ़कने से रोक के रखना
  • किसी कर्तव्य आदि का निर्वाह किया जा सकना
  • रुकना; थमना
  • टिका रहना
  • स्वस्थ होना
  • चोट, नुकसान आदि से बचाव करना
  • बुरी दशा से बचकर रहना
  • अच्छी स्थिति में आना
  • किसी ओर गिरने, फिसलने, लुढ़कने, भ्रष्ट आदि होने से रुकना
  • किसी बोझ आदि का रोका या किसी कर्तव्य आदि का निर्वाह किया जा सकना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा